21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा मेट्रो स्टेशन को प्रदूषण से बचाने के लिए किया जा रहा एंटी कार्बोनेशन पेंट, जाने क्या है इसमें खास

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड भाग में ट्राइडेंट होटल स्थित डेड एंड से बसई मेट्रो स्टेशन तक सभी यू गार्डर व आर्च गार्डर रखे जाने का काम पूर्ण हो चुका है.

Agra News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज नगरी में मेट्रो स्टेशन के बाहरी हिस्से में प्रयोग किए जाने वाले कंक्रीट को प्रदूषण से बचाने के लिए एंटी कार्बोनेशन पेंट का प्रयोग किया जा रहा है. स्टेशन परिसर के ग्राउंड लेवल को भी विकसित करने का काम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा तेजी से किया जा रहा है. ताज ईस्ट गेट व बसई मेट्रो स्टेशन पर काफी तेजी से फिनिशिंग के कार्य इन दिनों पूर्ण किए जा रहे हैं.

फ्लोरिंग का काम किया जा रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड भाग में ट्राइडेंट होटल स्थित डेड एंड से बसई मेट्रो स्टेशन तक सभी यू गार्डर व आर्च गार्डर रखे जाने का काम पूर्ण हो चुका है. एलिवेटेड भाग के ताज ईस्ट गेट व बसई मेट्रो स्टेशन पर तेज गति के साथ फिनिशिंग के कार्य किए जा रहे हैं. ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन के कॉन्कोर्स में फ्लोरिंग का काम पूरा होने के बाद स्टेशन परिसर के दूसरे भागों में फ्लोरिंग का काम किया जा रहा है. साथ में दोनों स्टेशन पर लिफ्ट आदि सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है.

Also Read: आगरा में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, जानें क्‍या है मामला? 27 स्टेशन का कराया जाएगा निर्माण

एंटी कार्बोनेशन पेंट एक खास किस्म का पेंट होता है. जो प्रदूषण से कॉन्क्रीट की रक्षा करता है. एंटी कार्बोनेशन पेंट सड़कों पर वाहनों द्वारा उत्सर्जित कार्बन एवं कॉरोजन को अंजाम देने वाले कारकों से भवन एवं संरचना के कंक्रीट की रक्षा करता है. ताजनगरी में 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

Undefined
आगरा मेट्रो स्टेशन को प्रदूषण से बचाने के लिए किया जा रहा एंटी कार्बोनेशन पेंट, जाने क्या है इसमें खास 2
6 एलिवेटेड और 7 भूमिगत स्टेशन

इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा जिसमें 6 एलिवेटेड और 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किलोमीटर लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.

Also Read: आगरा के हिम्मत की दरियादिली को सलाम, ट्रेन में बैठे 500 प्यासे यात्रियों को अपने रुपये से पिलाया पानी

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें