UP Big News: यूपी में नशे के व्यापार पर लगाम लगाएगी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
यूपी सरकार ने नशे के व्यापार को रोकने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया है. ANTF तीन रीजन West, Central व East में विभाजित की गयी है. प्रथम चरण में गाजीपुर व बाराबंकी में इसके थाने खुलेंगे.
Lucknow: यूपी सरकार ने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिये एक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया है. यह टास्क फोर्स अपर पुलिस महानिदेशक अपराध (ADG Crime) के अधीन कार्य करेगा. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधीन जोन, क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी. प्रथम चरण में बाराबंकी और गाजीपुर में नारकोटिक्स थाने स्थापित किये जाएंगे.
केंद्रीय एजेंसियों से प्रतिनियुक्ति पर लिये जाएंगे अधिकारी
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) में केंद्र की अन्य विशिष्ट इकाईयों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉरकोटिक्स (Central Bureau of Narcotics-NCB), डायरेक्ट्रेट और रेवेन्यू (Directorate of Revenue Intelligence-DRI) से अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिया जाएगा. ANTF के सदस्यों के लिए प्रोत्साहन, पुरस्कार व अन्य विशेष भत्ते (Risk Allownces) आदि की व्यवस्था की जाएगी.
माफिया गिरोहों के खिलाफ कर सकेंगे कार्रवाई
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अपराधियों, माफियाओं और गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई में Search, Seizure, गिरफ्तारी और विवेचना करने की समस्त शक्तियों प्राप्त होंगी. वह अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी थाने में अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कराते हुए विवेचना स्वयं ग्रहण कर सकेंगे. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को पूरे उत्तर प्रदेश में तीन रीजन West, Central व East में विभाजित किया गया है.
ANTF के मुख्यालय प्रभारी डीआईजी होंगे
मुख्यालय स्तर पर ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक (एएनटीएफ) होंगे. जिनके सहयोगार्थ पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) ऑपरेशन एवं पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) मुख्यालय नियुक्त रहेंगे. साथ ही मुख्यालय स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नियुक्त होंगे.
पूर्व, पश्चिम व मध्य तीन रीजन होंगे
तीन रीजन West, Central व East के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक होंगे. West रीजन के अंतर्गत मेरठ, बरेली, आगरा, Central रीजन के अंतर्गत लखनऊ, कानपुर व East रीजन के अंतर्गत प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी जोन आएंगे. इन जोनल प्रभारियों को आवश्यक संशाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
ये होगी जिम्मेदारी
-
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का मुख्य दायित्व मादक पदार्थों के प्रवर्तन के आधार पर प्रभावी अंकुश लगाना ( Supply Reduction ) • मादक पदार्थों की मांग को कम करने के लिए (Demand Reduction) संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना.
-
मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिये जन जागरूकता अभियान क्रियान्वित करना. अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करना.