UP Election: अनुराग ठाकुर का ममता बनर्जी पर हमला- यूपी की जनता को गुंडा कहने वालों की अखिलेश ने की अगुवाई
केंद्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के संकल्प पत्र का ब्योरा पेश करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए गुरुवार यानी 10 फरवरी को मतदान होगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर पार्टी के संकल्प पत्र का ब्योरा पेश किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव सह प्रभारी श्री @ianuragthakur की प्रेसवार्ता…#यूपी_मांगे_भाजपा https://t.co/rj7dIak0R0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 9, 2022
प्रदेश के विकास के लिए संकल्प पत्र पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन पर काम किया है, फिर से महिला विकास पर तेजी से काम करेंगे. भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी पिंक बूथ बनाएगी. गावों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जोरउन्होंने कहा कि, पिछले पांच वर्षों में योगी की सरकार ने नारी की सुरक्षा और सम्मान के लिए काम किया. महिलाओं की सुरक्षा को बीजेपी ने हमेशा प्राथमिकता दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कहीं पोस्टर गर्ल छोड़कर चली गईं, कहीं पारिवार से लोग छोड़कर चले गए, क्योंकि वहां वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं.
Also Read: UP Election 2022: बागपत में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हमला, विधायक पर भी हमले का प्रयास, वीडियो वायरल बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया- अनुराग ठाकुरकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिलाओं को लेकर किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतगर्त रसोई गैस के सिलेंडर दिए गए हैं, अब होली और दीपावली पर दो रसोई गैस के सिलेंडर बहनों को मुफ़्त में दिए जाएंगे. उन्होंने कहा बीजेपी ने जो कहा वो करते दिखाया है, आगे भी करते दिखाएंगे.
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बोला हमलाअनुराग ठाकुर ने यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आईं ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता को गुंडा कहने वाली ममता बनर्जी की अखिलेश ने अगुवाई कर प्रदेश की जनता का अपमान किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि टिकटों की निलामी को लेकर कांग्रेस पर जो आरोप लग रहे हैं, उनका जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासन काल में अपराध इतना अधिक था कि कोई शिक्षा पर बात तक नहीं करता थे. महिलाओं को पानी लेने के लिए 10-10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने यूपी को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी और ममता को लेने वो गए जिनके राज में अपराध चरम पर था.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने यूपी का अपमान किया, अखिलेश यादव यूपी के लोगों को जवाब दें कि वह प्रदेश की जनता का अपमान करने वालों को लेने क्यों गए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएम रहते गुंडागर्दी और दंगों को बढ़ावा देती हैं. पश्चिम बंगाल से आने वाले दंगई यूपी में दंगा कराने वालों का साथ देंगे, तो जनता कभी माफ नहीं करेगी.