UP Election 2022: अपर्णा यादव पर अनुराग ठाकुर बोले- सपा को है पता, बहू-बेटी भाजपा में ही हैं सुरक्षित
भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जितने काम किये हैं उतना काम किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबन, स्वाभिमान, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है.
Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश चुनाव सहप्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि सपा नेताओं को भी पता है कि भाजपा सरकार में उनकी बहू बेटियां भी सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार लगातार बड़ा हो रहा है. विभिन्न दलों से आने वाले नेताओं से भाजपा की ताकत बढ़ेगी. भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जितने काम किये हैं उतना काम किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबन, स्वाभिमान, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे एमएलए, एमएलसी, पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी को और बाकी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में आए हैं. इनका हम स्वागत करते हैं. इनसे भारतीय जनता पार्टी को ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुई हैं. हम उनका भी स्वागत करते हैं. ये अपने आपमें उस ओर इशारा करता है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किस तरह से बहू-बेटी को सुरक्षा देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि महिला आज रात को भी बाहर निकल सकती है, काम पर जा सकती है. सुरक्षित महसूस करती है, महिला को सुरक्षा और अधिकार देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. फर्क साफ है बहू और बेटी सब भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या जी की बेटी हो या मुलायम सिंह यादव जी की बहू यह उदाहरण सबके सामने है.