UP Bypoll Result: भाजपा की जीत से खुश हुईं मुलायम सिंह यादव की बहू, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यूपी में दोनों सीटों की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को डबल जीत दिलाई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2022 7:28 PM
an image

UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यूपी में दोनों सीटों की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को डबल जीत दिलाई. यूपी में उपचुनाव की जीत पर योगी ने कहा कि ये बीजेपी के सुशासन का असर है. वहीं भाजपा की इस जीत से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव काफी खुश दिखीं.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने ट्वीट कर कहा कि रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई. उन्होंने आगे कहा कि जय भाजपा…तय भाजपा…विजयी भाजपा.

Also Read: UP Bypoll Result: अपने गढ़ में मिली हार पर आगबबूला हुए आजम खान, कह दी बड़ी बात, देखें VIDEO

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गयी थी. भाजपा में शामिल होने के बाद से ही वह लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर नजर आती है. बता दें कि अपर्णा प्रदेश में लगातार भाजपा का प्रचार कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी चुनाव का टिकट नहीं दिया गया है. भाजपा में शामिल होने के समय उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्र की सेवा के लिए पार्टी में शामिल हो रही हैं.

वहीं रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूरी को हार की एक बड़ी वजह मानी जा रही है. पूरे चुनाव के दौरान जहां बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य कई मंत्री मैदान में उतरे तो सपा चुनाव प्रचार की कमान स्थानीय नेताओं और विधायकों के हवाले थी.

Exit mobile version