Loading election data...

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपीज के रिव्‍यू के लिए करें अप्‍लाई, जानें फीस और Process

उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी/UPMSP) के सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने प्रेस र‍िलीज के माध्‍यम से जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंध‍ित उत्तर पुस्तिकाओं की रिव्‍यू हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2022 9:09 PM

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के पर‍िणाम 18 जून को जारी किए गए थे. हाईस्‍कूल और इंटरमीड‍िएट के लाखों छात्र-छात्रा इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अब बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंध‍ित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (रिव्‍यू/Review) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं. इसका उपयोग वे स्‍टूडेंट्स कर सकते हैं जिन्‍हें ऐसा लग रहा है कि उनका पेपर तो अच्‍छा गया था मगर उनके पर‍िणाम उसके मुकाबले अच्‍छे नहीं आए हैं.

क्‍या है कॉपी र‍िव्‍यू करवाने का तरीका?

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी/UPMSP) के सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने प्रेस र‍िलीज के माध्‍यम से जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंध‍ित उत्तर पुस्तिकाओं की रिव्‍यू हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अंत‍िम तिथि 12 जुलाई तय की गई है. रिव्‍यू फीस शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से तय की गई है. यह फीस रिटेन एवं प्रैक्‍ट‍िकल दोनों के लिए अलग-अलग निर्धारित है. रिव्‍यू से संबंध‍ित आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करके अपनी कॉपी का रिव्‍यू करवा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन भरे रिव्‍यू फॉर्म को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ रिव्‍यू के लिए मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन हेतु संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा. इसकी लास्‍ट डेट 12 जुलाई 2022 तय की गई है. वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय में बिना ऑनलाइन के सीधे या कोरियर अथवा डाक से भेजा गया कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 12 जुलाई, 2022 के बाद जमा किए गये चालान के साथ भेजे गए रिव्‍यू के आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version