IAS और PCS की मुफ्त कोचिंग का सुनहरा मौका, 30 नवंबर तक करें आवेदन, जानिए क्या है प्रोसेस

UP IAS PCS Free Coaching: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछल वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त में कोचिंग शुरू कर दी है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है. इसके लिए वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

By Shweta Pandey | November 24, 2022 1:16 PM

UP IAS PCS Free Coaching: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछल वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त में कोचिंग शुरू कर दी है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है. इसके लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

IAS-PCS की फ्री कोचिंग के लिए कब से करें आवेदन

IAS और PCS की फ्री कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 18 दिसंबर को सभी 18 मंडलों में इसकी परीक्षा होगी. डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा और अलीगढ़ केंद्र पर एससी, एसटी ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 100-100 सीटें रखी गई.

कब से शुरू होंगे क्लास

प्रवेश परीक्षा होने के बाद अगले साल यानी जनवरी 2023 में क्लास शुरू होने की संभावना है. इस कोचिंग में 10 महीने तक अभ्यर्थियों को मुफ्त में पढ़ाया जाएगा. वहीं समाज कल्याण के निदेशक ने बताया कि, इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 नंबर का पेपर देना होगा और उसे पास करना होगा. इसके बाद फिर काउंसलिंग होगी और फिर कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा.

फ्री कोचिंग के लिए क्या है शर्तें

बता दें कि फ्री में कोचिंग के लिए अभ्यर्थी की पारिवारिक आय सालाना 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को एससी/ एसटी और ओबीसी जाति का होना चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version