ताजमहल देखने आगरा आया अर्जेंटीना का पर्यटक मिला कोविड पॉजिटिव, लापता, स्वास्थ्य महकमा ढूंढ़ने में जुटा

26 दिसंबर को अर्जेंटीना से एक 48 वर्षीय पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आया था. वह जांच में पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले भी चीन की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति आगरा लौट कर आया था और जांच में संक्रमित पाया गया था. स्वास्थ विभाग ने उसके घर वालों को होम आइसोलेट कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 8:02 PM

Agra: जिले में ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना का पर्यटक जांच में कोरोना संक्रमित मिला है. पर्यटक की जांच सामने आते ही स्वास्थ्य में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटक को तलाशने के लिए जिले के सभी होटलों से अर्जेंटीना से आए हुए पर्यटकों का ब्यौरा मांगा है. हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग का इस पर्यटक से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को अर्जेंटीना से एक 48 वर्षीय पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आया था. ऐसे में ताजमहल के प्रवेश द्वार पर ली जा रही सेंपलिंग में पर्यटक ने अपनी जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट आज बुधवार को स्वास्थ विभाग को मिली है. पर्यटक की रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रेस करना शुरू कर दिया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटक द्वारा ताजमहल के प्रवेश द्वार पर सैंपल देने के दौरान लिखवाया गया मोबाइल नंबर गलत है. जिसकी वजह से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वही आगरा के कई होटल में अर्जेंटीना से आए पर्यटकों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही इस काम में एलआईयू और खुफिया विभाग को लगा दिया गया है. अर्जेंटीना के संक्रमित पर्यटक को ट्रेस कर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें इससे पहले भी चीन की एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर बतौर काम करने वाला व्यक्ति आगरा लौट कर आया था और जांच में संक्रमित पाया गया था. उसके बाद स्वास्थ विभाग ने उसके घर वालों को होम आइसोलेट कर दिया है. और व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 50 लोगों की जांच कराई गई थी जोकि नेगेटिव आई थी.

Next Article

Exit mobile version