Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने किया हमला, लकड़ी कारोबारी से लूटे सात लाख

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार लकड़ी कारोबारी से हथियारों से लैस बदमाशों ने सात लाख की नगदी लूट ली. इसके बाद बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

By Shweta Pandey | November 23, 2022 5:51 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार लकड़ी कारोबारी से हथियारों से लैस बदमाशों ने सात लाख की नगदी लूट ली. इसके बाद बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. लकड़ी कारोबारी से लूट के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

बरेली में लकड़ी कारोबारी से सात लाख की लूट

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल निवासी गिरीश कुमार अपने रिश्तेदार अर्जुन कुमार के साथ लकड़ी का कारोबार करते हैं. बुधवार को लकड़ी के कारोबार के संबंध में आठ लाख रुपए लेकर जा रहे थे. उन्होंने एक लाख रूपये जेब में रख लिए, जबकि सात लाख रुपए बैग में लेकर जा रहे थे. उड़ला जागीर गांव के तिराहे के पास स्थित रोहिला पब्लिक स्कूल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी को पैर से मारकर गिरा दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर हो फरार होने लगे.

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपियों की पहचान

लकड़ी कारोबारी ने बैग रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने तमंचा दिखाकर शोर न मचाने की हिदायत दी. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. कारोबारी ने लूट की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद बिथरी चैनपुर थाना पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई है. अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश कर रही है. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version