सेना प्रमुख ने अपने लखनऊ दौरे पर सीएम योगी से की मुलाकात, आर्मी के सेंट्रल कमांड मुख्यालय का लेंगे जायजा

लखनऊ: भारत के सेनाप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर है. थल सेनाध्यक्ष अपने आधिकारिक दौरे के लिए विशेष सर्विस विमान ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 1:28 PM

लखनऊ: भारत के सेनाप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर है. थल सेनाध्यक्ष अपने आधिकारिक दौरे के लिए विशेष सर्विस विमान ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

आर्मी के सेंट्रल कमांड मुख्यालय का दौरा करेंगे सेना प्रमुख

गौरतलब है कि सेना प्रमुख दो दिनों के तेजपुर (असम) व लखनऊ(यूपी) दौरे पर हैं. असम दौरे को संपन्न कर आर्मी चीफ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे हैं. यहां वो आर्मी के सेंट्रल कमांड मुख्यालय का दौरा करेंगे.

Also Read: UP B.Ed JEE 2020 exam: बीएड कॉलेजों के प्रवेश परीक्षा को लेकर यूपी के लॉकडाउन नियमों में किए गए बदलाव…
असम से लौटकर लखनऊ पहुंचे सेना प्रमुख

इससे पहले सेना प्रमुख असम पहुंचे. जहां तेजपुर के गजराज हेडक्वार्टर पहुंचने पर उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ और ईस्टर्न कमांड के द्वारा उन्हें सभी प्रशासनिक व ऑपरेशनल विषयों के बारे में जानकारी दी.इस दौरान सेना प्रमुख ने सभी स्तर के कमांडरों से मुलाकात की. उन्होंने पूर्वी कमांड की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा भी लिया.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1291630543545622528
मुलाकात के निकाले जा रहे कइ मायने

सेना प्रमुख के सीएम योगी से हुई मुलाकात के बारे में कई मायने निकाले जा रहे हैं. हाल में नेपाल की सीमा पर हुई गरमागरमी और नक्शा विवाद को लेकर भी आपस में बात-चीत होने की एक संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी इसे लेकर कुछ स्पस्ट बातें सामने नहीं आई हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version