13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Crime: डीजे बजाने से रोकने पर दबंगों ने फूंक दी मेजर की कार, पांच गिरफ्तार, सील किया गया होटल…

रात करीब तीन बजे घर के बाहर से आवाज आने पर अभिजीत ने देखा तो उनकी कार जल रही थी. उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल को जानकारी दी. इसके बाद बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं मामले में पुलिस ने अभिजीत सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की.

Lucknow: राजधानी के गोमतीनगर के विशाल खंड में अवैध होटल मिलानो एंड कैफे को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सील कर दिया. होटल में मौजूद संचालक समेत कई अन्य लोगों ने रविवार रात बवाल किया था. इस होटल में रविवार देर रात डीजे बजने का विरोध करने पर दबंगों ने पास में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी थी. गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एलडीए ने मंगलवार को होटल सील कर दिया.

Undefined
Lucknow crime: डीजे बजाने से रोकने पर दबंगों ने फूंक दी मेजर की कार, पांच गिरफ्तार, सील किया गया होटल... 3
बच्चे की तबीयत खराब होने पर होटल गए थे मेजर

मेजर अभिजीत सिंह के मुताबिक उनके बच्चे की तबीयत खराब थी. करीब के होटल मिलानो एंड कैफे में रविवार देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से बच्चा सो नहीं पा रहा था. इसलिए उन्होंने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो कुछ देर बाद ऐसा करने को कहा गया.

पुलिसकर्मियों के जाते ही फिर डीजे बजाया, किया झगड़ा

इसके बाद भी रात 12 बजे तक डीजे बजते रहने पर मेजर अभिजीत ने डायल 112 पर मामले की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर डीजे बंद हो गया. लेकिन, उनके जाते ही फिर से तेज आवाज में डीजे की आवाज सुनाई देने लगी. इस पर मेजर ने गोमतीनगर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस के आने पर दो लोग मेजर के घर आकर झगड़ा करने लगे. हालांकि, पुलिस के वीडियो बनाने पर दोनों होटल चले गए और डीजे बंद कर दिया गया.

कार को किया आग के हवाले

इसके बाद रात करीब तीन बजे घर के बाहर से आवाज आने पर अभिजीत ने देखा तो उनकी कार जल रही थी. उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल को जानकारी दी. इसके बाद बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं मामले में पुलिस ने अभिजीत सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की.

Undefined
Lucknow crime: डीजे बजाने से रोकने पर दबंगों ने फूंक दी मेजर की कार, पांच गिरफ्तार, सील किया गया होटल... 4
Also Read: Maharajganj: छठवीं की छात्रा की गर्दन पर चाकू रख मांग में भर दिया सिंदूर, आरोपी की उम्र जानकर रह जाएंगे दंग… इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गईं. पुलिस ने प्रतापगढ़ के मेदनीगंज निवासी शिवम प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह व शुभम सिंह, जौनपुर के केराकत निवासी ऋषभ सिंह और रायबरेली के सलोन निवासी सौरभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्य अभियुक्त होटल संचालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं होटल के खिलाफ एलडीए को पत्र भेजा गया. जिसके बाद इसके अवैध तरीके से संचालित होने की बात सामने आई. मंगलवार को इसे सील कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें