14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh: अमरनाथ हादसे में अलीगढ़ के 10 दर्शनार्थियों को सेना ने बचाया, 30 तीर्थयात्रियों का अभी भी इंतजार

अमरनाथ में शुक्रवार को अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इस घटना के बाद से अलीगढ़ वासियों में भी बैचेनी है. अलीगढ़ की तहसील इगलास के श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर से परिजन काफी चिंतित थे. हालांकि 10 श्रद्धालुओं को सेना ने बचा लिया है.

Aligarh News: बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा के पास बादल फटने की घटना से अलीगढ़ वासियों में भी बैचेनी है. अलीगढ़ की तहसील इगलास के श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर से परिजन काफी चिंतित थे. हालांकि, अलीगढ़ के 10 श्रद्धालुओं को सेना ने बचा लिया है. अमरनाथ में शुक्रवार को अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. 25 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहां फंसे 15,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. अब तक 48 लोग लापता हैं.

10 श्रद्धालुओं को सेना ने बचाया

अलीगढ़ के इगलास के 10 श्रद्धालुओं को सेना ने पानी में बहने से बचाया, हालांकि उनका सामान वह गया. इन लोगों को थोड़ी बहुत चोट भी आई है. फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है. इनकी आज वापसी हो सकती है. इगलास से गए दर्शनार्थियों ने परिवार को रात 2 बजे के लगभग सकुशल होने की सूचना दी. इगलास से मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पेंद्र, उर्मिला, मनीष, श्यामवीर अग्रवाल, गुड़िया, मोहित अग्रवाल, सुनीता आदि 45 यात्री एक बस से गए थे.

30 श्रद्धालुओं की अभी नहीं हो सकेगी वापसी

अमरनाथ सेवा मंडल के स्थानीय उपाध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ से 500 से अधिक लोग अमरनाथ यात्रा पर गए थे, जिनमें से अधिकतर श्रद्धालुओं की वापसी सकुशल हो चुकी है. लगभग 30 श्रद्धालु की अभी अलीगढ़ वापसी नहीं हो पाई है. अमरनाथ में शुक्रवार को अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. 25 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, अमरनाथ में शुक्रवार को अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि 25 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. इसके अलावा वहां फंसे 15,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. अब तक 48 लोग लापता हैं. लोगों की तलाश के लिए पर्वतीय तलाश दल, बचाव दल और खोजी कुत्ते को खोज व बचाव अभियान में लगाया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें