G-20 Summit 2023 Lucknow: कबाड़ से बनी कलाकृतियां करेंगी विदेशी मेहमानों का स्वागत

लखनऊ में होने वाली जी-20 बैठकों को देखते हुए तैयारियां जोर शोर से चल रहा है. जैसे-जैसे बैठकों की तारीख नजदीक आ रही है, सजाने और संवारने के काम में भी तेजी आ रही है. समतामुलक चौक पर कबाड़ से बनाए गया प्लेन, तो मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर लगा मोर,

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 8:05 PM

G-20 Summit 2023:कबाड़ से बनी कलाकृतियां करेंगी   विदेशी मेहमानों का स्वागत  lPrabhat Khabar UP

G-20 Summit 2023 Lucknow: लखनऊ में होने वाली जी-20 बैठकों को देखते हुए तैयारियां जोर शोर से चल रहा है. जैसे-जैसे बैठकों की तारीख नजदीक आ रही है, सजाने और संवारने के काम में भी तेजी आ रही है. समतामुलक चौक पर कबाड़ से बनाए गया प्लेन, तो मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर लगा मोर, भारत की समृद्ध विविधता और राजसी पंखों वाले घोड़ों से सजे चौराहों से लेकर बुद्ध की एक कलात्मक प्रतिमा तक, प्रदेश की राजधानी का बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा रहा है.

स्कूलों में अक्सर कबाड़ से काम की चीजें बनाने की प्रतियोगिता होती है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी -20 ई सम्मेलन से पहले शहर को संवारने में भी इसी थीम पर काम हो रहा है. इसके लिए रेलवे और नगर निगम के कबाड़ से बग्घी , घड़ियाल , जेट विमान और मोर समेत तमाम तरह के मॉडल बनाकर चौराहों पर लगाए जा रहे हैं.

Exit mobile version