Gorakhpur News: कलाकारों ने रेत पर उकेरा देश का दर्द, श्रद्धा हत्याकांड और जल बचाओ पर सोच को दिया आकार

Gorakhpur News: गोरखपुर में कला अकादमी और सुभाष स्कल्पचर फाउंडेशन की ओर से 13 वें राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राप्ती नदी घाट पर आयोजित प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2022 11:36 AM

Gorakhpur News: गोरखपुर में कला अकादमी और सुभाष स्कल्पचर फाउंडेशन की ओर से 13 वें राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राप्ती नदी घाट पर आयोजित प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया.. जिसमें स्वतंत्र आकृति विषय पर कलाकृति रेत द्वारा करनी थी. छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर समाज की विकृतियां और समाज में हो रहे सफल कार्यों को रेत शिल्प के माध्यम से दर्शाया. इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर के राप्ती तट पर किया गया.

छात्र-छात्राओं ने रेत शिल्प कलाकृति बनाकर लोगों को संदेश देने का काम किया. इसमें राप्ती नदी तट पर रेत से कलाकृति बनाई गई. जिसमें कलाकारों ने नाथ संप्रदाय, देश की संस्कृति विरासत, बेटी बचाओ जैसे संदेश दिए. वहीं छात्र छात्राओं ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर भी रेत द्वारा शिल्प तैयार कर संदेश देने का काम किया है. इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम ने महापौर सीताराम जायसवाल और गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक डॉ भारत भूषण ने बतौर अतिथि कलाकारों का हौसला अफजाई किया.

Gorakhpur news: कलाकारों ने रेत पर उकेरा देश का दर्द, श्रद्धा हत्याकांड और जल बचाओ पर सोच को दिया आकार 5

मीडिया से बात करते हुए इस कार्यक्रम की आयोजक भास्कर विश्वकर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम सुभाष स्कल्पचर फाउंडेशन और राज्य ललित कला अकादमी दोनों की संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता कार्यक्रम कराया गया है. जिसमें 25 टीमें प्रतिभाग की है. जिसमें 350 बच्चे प्रतिभागी कलाकार हैं. इस प्रतियोगिता में कानपुर, देवरिया, गोरखपुर और कई जिलों से प्रतिभागी प्रतिभाग किए हैं. और इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और अलग-अलग संदेश पर रेत से कलाकृति बनाई है.

Gorakhpur news: कलाकारों ने रेत पर उकेरा देश का दर्द, श्रद्धा हत्याकांड और जल बचाओ पर सोच को दिया आकार 6

डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र अभिज्ञान प्रताप राय ने बताया कि हम लोगों ने जल बचाओ को लेकर रेप शिल्प के माध्यम से लोगों को संदेश दिया है. लोग पानी को बचाएं और जिससे भविष्य में पानी की दिक्कत ना हो. वहीं चंद्रकांति देवी रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्रा साक्षी गुप्ता ने बताया कि देश में जो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले हो रहे हैं उस पर रोक लगे और जो यह काम कर रहे हैं उनको फांसी की सजा हो इसको लेकर हम लोगों ने रेत शिल्प के माध्यम से लोगों को संदेश दिया है.

Gorakhpur news: कलाकारों ने रेत पर उकेरा देश का दर्द, श्रद्धा हत्याकांड और जल बचाओ पर सोच को दिया आकार 7
इनको मिला पुरस्कार
Gorakhpur news: कलाकारों ने रेत पर उकेरा देश का दर्द, श्रद्धा हत्याकांड और जल बचाओ पर सोच को दिया आकार 8
  • सीनियर वर्ग में

  1. प्रथम स्थान छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर

  2. दूसरा स्थान लक्ष्मी कला संगम ,गोरखपुर

  3. तीसरा स्थान चानमती एजुकेशनल कॉलेज

  4. वही चंद्रकांति देवी रामावती देवी आर्य कन्या महिला पीजी कॉलेज की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

  • जूनियर वर्ग में

  1. प्रथम पुरस्कार दयानंद इंटर कॉलेज ,गोरखपुर

  2. द्वितीय पुरस्कार गायत्री कन्या इंटर कॉलेज

  3. तृतीय पुरस्कार सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, गोरखपुर

  4. वही डिवाइन पब्लिक स्कूल गोरखपुर को मिला.

  5. संत किशोर सम्मान से सम्मानित हुए 3 युवा कलाकार

  6. अखिलेश निषाद शेखर त्रिपाठी व अमन कुमार रौनियार

रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version