UP: प्रयागराज हिंसा के बाद पुलिस के बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, सीएम योगी को लेकर कही ये बात
Uttar Pradesh News: प्रयागराज में हुए बवाल के कथित मास्टरमाइंड के मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
Uttar Pradesh News: बीजेपी (BJP) से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद यूपी में कई जगह बवाल देखने को मिला. जिसके बाद यूपी के योगी सरकार आरोपियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है. प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बवाल के कथित मास्टरमाइंड के मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प (Javed Pump) के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
Gujarat | UP CM has become the Chief Justice of Allahabad High Court. He'll convict anyone & demolish their houses? The house which was demolished is on the name of the wife of the accused who is a muslim woman: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on house demolition in Prayagraj(12.06) pic.twitter.com/lqseGTb1VR
— ANI (@ANI) June 13, 2022
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ने कहा कि यूपी में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर देश के संविधान को कमजोर किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के CM इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन चुके हैं कि किसी को भी दोषी करार देंगे और घर तोड़ देंगे? जो घर तोड़ा गया है वह तथाकथित आरोपी की पत्नी के नाम है. मुसलमानों को सामूहिक सज़ा दे रहे हैं.
Also Read: UP News: गाजियाबाद में दो महीने के लिए लगी धारा 144, सोशल मीडिया को लेकर जारी हुए ये निर्देश
बता दें कि यूपी के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के लिए पुलिस ने जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को मास्टरमाइंड बताया था. वहीं कल प्रशासन ने जावेद पंप के मकान पर बुलडोजर चलाया. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जावेद मोहम्मद के घर से अवैध असलहे और आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और उसकी सूची बन रही है. ध्वस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये है जिसे नियम के अनुसार ध्वस्त किया गया.
वहीं प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्रशासन अवैध गतिविधी और निर्माण के खिलाफ हमेशा से कार्रवाई करता रहा है. सड़क के चौड़ीकरण और विकास कार्य के लिए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते रहे हैं. मामले में जावेद पंप के अवैध निर्माण को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए गिराया गया है.