Loading election data...

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में नए रंग में दिखेगी टीम इंडिया, जडेजा ने शेयर किया नया अवतार

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत कल यानी 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. इस बीच इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जर्सी की झलक सबसे पहले अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2022 7:57 AM
an image

Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फैंस एशिया कप 2022 के आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस महासंग्राम की शुरुआत कल यानी 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. हमें पता है आपकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जोकि 28 अगस्त को होने वाला है. इस बीच एशिया कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी सामने आ चुकी है.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शेयर की जर्सी की झलक

दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जर्सी की झलक सबसे पहले अपने फैंस के साथ शेयर की है. जडेजा, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में नई जर्सी पहने नजर आए हैं. उनकी ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल होने लगी है. इस नई जर्सी में भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम का मुकाबला करने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेंगे, और इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर होंगी.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में नए रंग में दिखेगी टीम इंडिया, जडेजा ने शेयर किया नया अवतार 2
वीवीएस लक्ष्मण का लक भी आएगा काम

अब तक आपको ये जानकारी तो मिल ही चुकी होगी कि बीसीसीआई (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का अंतिरम हेड कोच बनाया है. इस बार इंडिया टीम के साथ लक्ष्मण का होना भी टीम के लिए लकी साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया ने वीवीएस लक्षमण की कोचिंग में ही वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ हुई दो टी20 मैच की सीरीज को भी 2-0 से जीता था, आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण भी मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ गए थे, तो इस बार भी टीम इंडिया के सिर ताज सजने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है.

एशिया कप 2022 में कब-कौन सा मुकाबला होगा
  • 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

  • 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान

  • 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

  • 31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग

  • 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

  • 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग

Posted By Sohit kumar

Exit mobile version