Loading election data...

यूपी में नाबालिग बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, खेत में मिली लाश, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पास के गन्ने के खेत ये बच्ची की लाश बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में कार्रवाई अभी भी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 1:23 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पास के इशानगर के गन्ने के खेत से बच्ची की लाश बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में कार्रवाई अभी भी जारी है.

वहशिपना के हर दायरे को पार किया

लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल की सीमा से सटे पकरिया गांव में वहशियों ने 13 साल की एक बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया. वहसियों ने नाबालिग बच्ची के साथ केवल रेप ही नहीं किया बल्कि वहशिपना के हर दायरे को पार कर दिया.

परिवारवालों ने पास के खेत में बच्ची को मृत अवस्था में पाया

मिली जानकारी के अनुसार, परिवारवालों को जब बच्ची अचानक गायब दिखी तो उन्होंने उसकी तालाश शुरू की. जिस दौरान उन्होंने पास के खेत में बच्ची को मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. खीरी, लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने रेप की पुष्टि की है. इस मामले में गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


मायावती ने इस मामले को लेकर शनिवार को ट्वीट किया

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद सूबे की राजनीति भी तेज हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले को लेकर शनिवार को ट्वीट किया और अपना विरोध जताया. जिसमें उन्होंने सपा और भाजपा दोनो दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ” यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक. ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है.”

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version