UP: शादी का झांसा देकर असिस्टेंट प्रोफेसर ने महिला का कराया तलाक, 2019 से कर रहा था दुष्कर्म, FIR दर्ज

इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पहले महिला प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर उसका पति से तलाक करा दिया, लेकिन शादी नहीं की और 2019 से महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल, महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2022 2:28 PM

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) से संबद्ध इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ECC) की एक महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला प्रोफेसर के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर उसे साल 2019 से शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. पीड़ित प्रोफेसर ने 21 मई को असिस्टेंट फ्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज कराया है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक, केरल त्रिवेंद्रम निवासी जीजो सौ जार्ज, ECC में असिस्टेट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. यही पर उसकी मुलाकात महिला प्रोफेसर से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. पीड़ित महिला के मुताबिक, सहकर्मी असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इस संबंध में महिला ने 21 मई को मुट्‌ठीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2019 में जीजो ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद जीजो ने उसका दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया.

वादा करने के बाद भी नहीं की शादी

महिला के विरोध करने पर जीजो ने माफी मांगते हुए उससे शादी का वादा किया, जिसके बाद महिला शांत हो गई. इसके बाद से वह लगातार दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान वह गर्भवती हुई तो उसने कहा कि पति से तलाक ले लो. महिला का आरोप है कि पति से तलाक लेने के बाद भी जीजो ने उससे शादी नहीं की और लगातार शादी का वादा कर करता रहा.

महिला ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

एक साल पहले 2021 में पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जीजो वादा करने के बाद शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था, जिसके चलते महिला काफी परेशान रहने लगी, और आखिर में मुठ्ठी गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: Gorakhpur News: युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version