Exclusive: अलीगढ़ के डिग्री कॉलेजों की एसोसिएशन ने दिया कुलपति को 18 लाइन का ज्ञापन, 15 शब्द मिले गलत

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन, अलीगढ़ के पदाधिकारियों, जिसमें डिग्री कॉलेज संचालक व प्रोफेसर थे, ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को 1 अगस्त को हुई मीटिंग में लिए गए फैसले को लेकर एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2022 7:59 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में डिग्री कॉलेजों की एक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पांच मांगों को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति को हिंदी में लिखा एक ज्ञापन दिया. 18 लाइन के इस ज्ञापन में 15 गलतियां देखने को मिली.

कुलपति को दिया ज्ञापन…

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन, अलीगढ़ के पदाधिकारियों, जिसमें डिग्री कॉलेज संचालक व प्रोफेसर थे, ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को 1 अगस्त को हुई मीटिंग में लिए गए फैसले को लेकर एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने पांच मांगें रखीं, जो परीक्षा की तिथि को बढ़ाने, प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य परीक्षा के बाद कराने, परीक्षा फीस जमा करने आदि को लेकर था.

Exclusive: अलीगढ़ के डिग्री कॉलेजों की एसोसिएशन ने दिया कुलपति को 18 लाइन का ज्ञापन, 15 शब्द मिले गलत 2
18 लाइन के ज्ञापन में हैं 15 गलतियां

स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन, अलीगढ़ के पदाधिकारी, सदस्य व प्रोफेसरों द्वारा यूनिवर्सिटी के कुलपति को हिंदी में ज्ञापन लिखा. ज्ञापन में कुल 18 लाइन हैं और इन 18 लाइन में 15 गलतियों को आसानी से देखा जा सकता है. इस ज्ञापन को जो भी देखता है, वह यह कहते हुए नहीं रह सकता कि जब डिग्री कॉलेज चलाने वाले और डिग्री कॉलेज में पढ़ाने वाले महानुभावों का हिंदी को लेकर के ज्ञान इतना खस्ता है, तो फिर डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य कैसा होगा?

किसने लिखा ऐसा ज्ञापन?

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि ज्ञापन में इतनी ज्यादा गलतियों का, जो मामला प्रभात खबर के द्वारा सामने आया है, जांच कराएंगे कि ऐसा ज्ञापन किसके द्वारा लिखा गया ? ज्ञापन से संबंधित एसोसिएशन के संज्ञान में मामला लाया जाएगा और डिग्री कॉलेजों में हिंदी के ज्ञान को लेकर गंभीर रहने के लिए निर्देशित करेंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version