Diwali के बाद से एसएन ओपीडी में अस्थमा और सांस के रोगियों में आई बढ़ोतरी
आगरा में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण में उछाल आया है. ऐसे में टीवी व अस्थमा के रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के टीवी एवं चेस्ट डिपार्टमेंट में रोजाना करीब...
Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज के टीवी एवं चेस्ट डिपार्टमेंट में रोजाना करीब डेढ़ सौ से 200 मरीज अपना चेकअप कराने आ रहे हैं. विभाग के प्राचार्य डॉ जीवी सिंह ने बताया कि दीपावली पर घरों की साफ-सफाई आतिशबाजी के बाद वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है वही ट्रांसपोर्टेशन भी बढ़ जाता है और मौसम भी बदलने लगता है ऐसे में सांस रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सर्वाधिक दिक्कत अस्थमा के रोगियों को होती है उनकी सांसो करने लग जाती है गले में से सीटी जैसी आवाज आने लग जाती है और कभी-कभी स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर भर्ती भी करना पड़ता है डॉक्टर जीवी सिंह ने बताया कि ऐसे मरीजों को जिन्होंने तबीयत में कुछ सुधार आने पर अपनी दवाइयां व इनहेलर्स का प्रयोग करना छोड़ दिया था उन्हें दोबारा से शुरू करें और डॉक्टर की भी सलाह लें.