UP News: कांग्रेस की कुंडली में दिखा पार्टी का भविष्य, जानें 2024 में किस नेता का सितारा रहेगा बुलंद

Varanasi News: कांग्रेस पार्टी के भविष्य को जानने के लिए, जब प्रभात खबर ने विद्वानों की नगरी काशी के प्रकांड ज्योतिष ऋषि द्विवेदी से बात की, तो उन्होंने कई चौंका देने वाली बात बताईं, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 12:40 PM

Varanasi News: वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी को लेकर जिस प्रकार से उहापोह की स्थिति बनी हुई है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी में बिना किसी मजबूत सेनापति के कोई भी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है. सेनापति युद्ध और रणनीति दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए ढाई दशक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना बहुत ही रोचक होगा.

Up news: कांग्रेस की कुंडली में दिखा पार्टी का भविष्य, जानें 2024 में किस नेता का सितारा रहेगा बुलंद 2
जानिए क्या कहती है कांग्रेस की कुंडली

कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुने जानें की होड़ मची है. ऐसे में यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि, अध्यक्ष पद के लिए सही दावेदार कौन है. कांग्रेस पार्टी के भविष्य को जानने के लिए विद्वानों की नगरी काशी के प्रकांड विद्वान और ज्योतिष पंडित ऋषि द्विवेदी से प्रभात खबर ने ग्रहों की चाल के संदर्भ में बातचीत की. आइए जानते हैं कि क्या कहती है कांग्रेस की कुंडली.

मीन लग्न कन्या राशि की है कांग्रेस की कुंडली

पंडित ऋषि द्विवेदी ने कांग्रेस की कुंडली के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस की कुंडली मीन लग्न कन्या राशि की है. वर्तमान समय में बृहस्पति की महादशा 6 /3/2009 से प्रारंभ है, और ये 6/3/2025 तक रहेगी. बृहस्पति की महादशा में ही मंगल का अंतर 6/9/2021 से लेकर 12 अक्टूबर 2022 तक बनी हुई है. बृहस्पति लग्नेश के साथ चतुर्थ भाव के मिथुन राशि में बैठा हुआ है.

बृहस्पति सप्तम भाव और अष्टम स्थान की तरफ देख रहा है. इस स्थिति में कहा जाता है कि, चतुर्थ भाव जिसमें बृहस्पति बैठा हुआ है. वह जनता का केंद्र होता है. वहां पर बृहस्पति स्थान के हानि का दोष लगा रहा है, अतः बृहस्पति की महादशा 2025 तक है. उसके बाद शनि की महादशा आयेगी जो कांग्रेस की नैया पार कराने में सक्षम होगी. शनि की महादशा 2025 से लेकर लगभग 19 वर्षों तक चलेगी. शनि ग्रह को जनता का कारक ग्रह माना गया है. इसलिए कांग्रेस का उत्थान उसी वक्त में संभव होगा.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की बात करें, तो कर्क लग्न मिथुन राशि की कुंडली है. उनकी वर्तमान समय में शुक्र की महादशा चल रही है जो 26 अगस्त 2019 से प्रारंभ हुई है. ये अगस्त 2039 तक रहेगी. शुक्र की महादशा में ही चतुर्थ भाव में शुक्र विराजमान है. यानी की शुक्र की ही अंतर्दशा चल रही है. इसलिए सोनिया गांधी की कुंडली के अनुसार, उनकी जिंदगी में उहापोह की स्थिति बरकरार रहेगी. दिसंबर 2022 के बाद सूर्य के बाद चंद्रमा और उसके बाद जब मंगल की महादशा आयेगी. तब सब मिलाकर यह कह सकते हैं कि 2024 के बाद ही सोनिया गांधी का राजनीतिक भविष्य उज्वल हो पाएगा.

राहुल गांधी की कुंडली को देखते हुए पंडित ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि ये तुला लग्न धनु राशि में जन्मे हैं. 3 मार्च 2019 से इनकी राहु की महादशा चल रही है. अशुभ राहु कुर्सी का क्षय करता है. देखा जाए तो राहु की पंचम दृष्टि लग्न पड़ रही है. इस अनुसार पंचक योग बन तो रहा है. जोकि मजबूत स्थिति बनाता तो जरूर है, मगर कांग्रेस की कुंडली कमजोर होने की वजह से राहुल गांधी को भी नुकसान हो रहा. 2024 के बाद राहुल गांधी की कुंडली ठीक होगी.

प्रियंका गांधी की कुंडली की अगर बात करें, तो इनकी कुंडली मिथुन लग्न वृश्चिक राशि की है. वर्तमान समय में शुक्र की महादशा चल रही है. ये 13 मार्च 2004 से चल रही है जो 2024 तक रहेगी. अर्थात 3 वर्षो तक चलेगी. उसमें बुध की भी अंतर्दशा 2023 तक रहेगी. इस समय प्रियंका गांधी की कुंडली एक मजबूत स्थिति में बनी हुई है. इनकी कुंडली में मंगल स्वतंत्र भाव में बैठा हुआ है. ऐसा व्यक्ति सफल राजनीतिज्ञ होता है, लेकिन राहु और शनि का योग न बन पाने की वजह से जन तंत्र की कुर्सी पर बैठ नहीं सकता. इसलिए केतु के बाद जब शुक्र की महादशा आयेगी तो 2025 के बाद प्रियंका गांधी मजबूत स्थिति में रहेंगी.

राहुल गांधी, सोनिया गांधी के तुलना में प्रियंका गांधी की कुंडली मजबूत है. कुल मिलाकर 2025 के बाद कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी. राहुल गांधी पीएम पद के लिए मजबूत स्थिति में नहीं बनते दिख रहे हैं. हां पीएम पद की दौड़ में जरूर शामिल होंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version