Aligarh News: 13 साल की उम्र में गुम हुई मुस्कान को 22 साल की होने पर अलीगढ़ पुलिस ने ढूंढ निकाला
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सर सैय्यद नगर से 9 साल पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई 13 साल की बच्ची को पुलिस ने गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के ही मामूद नगर स्थित एक मकान से बरामद किया. 9 साल बाद अब उसकी उम्र 22 साल की है.
Aligarh News: अलीगढ़ में 13 साल की नन्हीं मुस्कान गायब होने के 9 साल बाद मिली, तो वह 22 साल की हो चुकी थी. किसने मुस्कान को किया गायब? कैसे और कहां रही 9 साल मुस्कान? पुलिस ने कैसे किया मुस्कान को बरामद? यह मुस्कान की अजीब दास्तां है.
9 साल बाद मुस्कान बरामद
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सर सैय्यद नगर से 9 साल पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई 13 साल की बच्ची को पुलिस ने गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के ही मामूद नगर स्थित एक मकान से बरामद किया. 9 साल बाद अब उसकी उम्र 22 साल की है. अलीगढ़ के सर सैयद नगर के फारुख रेजीडेंसी निवासी ताज राशिदा जफर ने सिविल लाइंस थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बताया था कि उनके पति इंश्योरेंस कंपनी से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और बेटी एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में डॉक्टर है. बिजनौर के चांगीपुर, नूरपुर निवासी अलीशेर 9 साल पहले संपर्क में आया. अलीशेर ने अपनी 9 साल की बच्ची मुस्कान को यह कहकर उस दंपति को दे दिया कि उसकी मां का निधन हो चुका है. दूसरी मां इसे परेशान करती है. घर की माली हालत ठीक नहीं है.
अचानक गायब हो गई मुस्कान…
ताज राशिदा जफर की आर्थिक स्थिति अच्छी देखकर अलीशेर की नियत खराब हो गई. उसने एक दिन अचानक बिना बताए षड्यंत्र कर मुस्कान को घर से उठा लिया. परिवार बच्ची को तलाश कर परेशान हो गया, तब अलीशेर को इस बारे में बताया. अलीशेर ने उल्टा उस परिवार पर ही नाबालिग के अपहरण का मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज करा दिया और 10 हजार रुपये बच्ची को तलाशने के लिए ठग लिए.
Also Read: अलीगढ़ में हवा को जहर घोल रहीं सीमेंट फैक्ट्रीज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने थमाया 3 नामी फैक्ट्री को नोटिस
ऐसे हुई मुस्कान बरामद…
फिर तो लगातार अलीशेर उस दम्पत्ति को पैसे ऐंठने परेशान करने लगा. परिवार ने रुपये देने से इनकार किया, तो उसने 25/26 मई 2018 की रात्रि 2 बजे की घटना बनाकर उनके व उनकी डाक्टर बेटी, पति के खिलाफ मारपीट, लूट, पत्नी से छेड़खानी का मुकदमा न्यायालय से आदेश पर बिजनौर के थाना नूरपुर में दर्ज करा दिया. नूरपुर की पुलिस ने जब इस मुकदमे की पड़ताल की तो वह फर्जी पाया गया.19 जनवरी 2022 को अलीशेर और उसकी पत्नी हिना के खिलाफ मुकदमे मांग को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की, कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मुकदमे के आदेश दिए. सिविल लाइंस थाने में अलीशेर व उसकी पत्नी हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई, जिसे गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के ही मामूद नगर स्थित एक मकान से बरामद किया. 9 साल बाद अब उसकी उम्र 22 साल की है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा