ATEWA NEWS: पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह के बलिदान दिवस पर निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 7 दिसंबर 2016 को लखनऊ में विशाल महारैली का आयोजन किया गया था. जब सरकारी शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे, उसी वक़्त शक्ति भवन हजरतगंज लखनऊ के सामने वापस जाते संघर्षियों पर अचानक पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था.
Lucknow: पुरानी पेंशन बहाली के लिये लड़ाई लड़ रहे संगठन अटेवा (ATEWA) ने बुधवार को पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. उनकी याद में कैंडल मार्च कर पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करने का वचन दोहराया गया. कर्मचारी नेता स्वर्गीय बीएन सिंह प्रतिमा के सामने उपस्थित होकर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये और उनके संघर्ष को याद किया गया. ‘एक शाम शहीद डॉ. रामाशीष के नाम’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी भी शामिल हुए.
पेंशन बहाल ना होते तक चलेगी लड़ाई
एनएमओपीएस (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ ने कहा कि डॉ. रामाशीष सिंह ने पेंशन की बहाली के लिए शहादत दी है. उनके बलिदान दिवस पर हमें यह शपथ लेनी होगी कि जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. पुरानी पेंशन बहाल कराना ही शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल कराने में पूरे दम-खम से लगना होगा.
बुढापे की लाठी है पुरानी पेंशन
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा हम शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि पर यह संकल्प दोहराते हैं कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा. वर्तमान में युवा शिक्षक-कर्मचारियो की सबसे बडी समस्या बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली है. अटेवा उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन की पुनः बहाली के लिए विगत कई वर्षों अनवरत संघर्ष कर रहा है.
New Pension Scheme छलावा
लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. नीरज जैन ने कहा कि इस मोमबत्ती की लौ को अपने सीने में जला लो और तब तक जलती रहे, जब तक पेंशन बहाल न् हो जाए. वरिष्ठ कर्मचारी नेता व राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने New Pension Scheme (NPS) को एक छालावा बताते हुए कहा कि एकजुटता ही हमारी जीत का कारण बनेगा.
डॉ. राम आशीष के सपने को साकार करना है लक्ष्य
आवास विकास से डिप्लोमा इंजीनियर संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रिजवान अहमद ने कहा कि शहीद के सपने को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है. पंचायती ग्रामीण सफाई संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राम आशीष सिंह की शहादत बेकार न जाए, इसके लिए जरूरी है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी संगठन अटेवा का साथ दें.
7 दिसंबर को पुलिस की लाठी से हुये थे शहीद
गौरतलब है कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 7 दिसंबर 2016 को लखनऊ में विशाल महारैली का आयोजन किया गया था. जिसमें विधान सभा का घेराव भी शामिल था. जब सरकारी शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे, उसी वक़्त शक्ति भवन हजरतगंज लखनऊ के सामने वापस जाते संघर्षियों पर अचानक पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. जिसमें कुशीनगर के गांधी इंटर कॉलेज हाटा से आये शिक्षक साथी डॉ. राम आशीष सिंह पुलिस की लाठीचार्ज में शहीद हो गए थे.
कई कर्मचारी संगठन हुये शामिल
श्रद्धांजलि सभा में विक्रमादित्य मौर्या प्रदेश कोषाध्यक्ष अटेवा, रजत प्रकाश प्रदेश संगठन मंत्री, नरेंद्र कुमार विधिक सलाहकार अटेवा , दया शंकर, मिनिस्टरियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष सुनील यादव, वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेंद्र कुमार शुक्ला, सुनील वर्मा जिला संयोजक लखनऊ, डॉ. उमा शंकर जिला महामंत्री, विजय यादव सहसंयोजक, राकेश कुमार मीडिया प्रभारी, विवेक कुमार आईटी सेल के सह प्रभारी, प्रदीप कुमार, कुलदीप यादव, रेखा यादव, मीना कुशवाहा, संगीता महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अटेवा लखनऊ मौजूद थे.
राजकुमार, शिव कुमार कनौजिया, नगर निगम से अर्जुन यादव, फार्मशिष्ट संघ से श्रवण सचान, रजत यादव, मनोज कुमार, नवल, शांतुल कपूर, डॉ. रहीम, यश राठौर, रमेश पाल, विकास वर्मा, आनंद कुमार त्रिपाठी, दीपक यादव, उमेश चौधरी, अनिल कुमार वर्मा, संजय यादव, तनमेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेंद्र, जीत बहादुर, राकेश कुमार, सोमपाल, अलोक राम, राम दास, धरामचंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी मौजूद थे.