ATEWA News: डॉ. रामाशीष सिंह की पुण्य तिथि पर हर जिले में निकलेगा कैंडल मार्च, 7 दिसंबर को हुये थे शहीद

अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है. 7 दिसंबर 2016 को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में डॉ. राम आशीष सिंह शहीद हो गए थे. अटेवा उनके पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 5:59 PM

Lucknow: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुये आंदोलन में डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गये थे. उनकी पुण्य तिथि (7 दिसंबर) के मौके पर अटेवा (ATEWA) यूपी के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकालेगा. इस मौके पर डा० राम आशीष सिंह के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया जाएगा. संकल्प लिया जाएगा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल न हो जाए तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पुरानी पेंशन बहाल होगी.

पुलिस के लाठीचार्ज से लगी थी गंभीर चोट

अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है. 7 दिसंबर 2016 को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में डॉ. राम आशीष सिंह शहीद हो गए थे. तब से लगातार अटेवा उनके पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को एकता सदन पीडब्ल्यूडी में एक बलिदान दिवस तैयारी बैठक का आयोजन किया गया.

कर्मचारी नेता बीएन सिंह की मूर्ति के समक्ष दी जाएगी श्रद्धांजलि

विजय बंधु ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि 7 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे लखनऊ में कर्मचारी नेता बीएन सिंह की मूर्ति के समक्ष उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह के सर्वोच बलिदान को याद किया जाएगा. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा. बैठक में प्रदेश महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्या, डॉ.एआर रहीम प्राचार्य मुमताज इंटर कॉलेज, अशोक कुमार प्रांतीय महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ, श्रवण सचान पूर्व प्रांतीय महामंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, रामेंद्र श्रीवास्तव पूर्व प्रांतीय महामंत्री उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मौजूद थे.

विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता बैठक में हुये शामिल

इसके अलावा आनंद मिश्रा (एलडीए), रिजवान अहमद (आवास विकास), नरेंद्र कुमार यादव (प्रांतीय विधिक सलाहकर अटेवा ), रजत प्रकाश(प्रांतीय संगठन मंत्री), अर्जुन यादव (नगर निगम), शमीम (नगर निगम), शत्रुघ्न वाल्मीकि (नगर निगम), जय प्रकाश तिवारी (PWD), सुनील कुमार वर्मा (जिला संयोजक लखनऊ), डॉ. उमा शंकर (जिला महामंत्री),नरेंद्र कुमार (जिला कोषाध्यक्ष), विजय कुमार (जिला उपाध्यक्ष), विवेक (जिला सह IT सेल प्रभारी), रंजीत (जिला संगठन मंत्री), ललित, सुरेश कुमार, हरे गोविंद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version