कौशांबी में माफिया अतीक अहमद की 25 करोड़ की प्रॉपर्टी कुुर्क, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
यह संपत्ति कौशांबी जिले में है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन की पहल पर की गई. अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई प्रयागराज के एसपी सिटी और एसडीएम चायल मनीष कुमार यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई.
Prayagraj News: गुजरात जेल में बंद माफिया से माननीय बनने वाले अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली गई. यह संपत्ति कौशांबी जिले में है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन की पहल पर की गई. अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई प्रयागराज के एसपी सिटी और एसडीएम चायल मनीष कुमार यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई.
रकबा 1.46020 हेक्टेयर
माफिया अतीक अहमद की यह प्रॉपर्टी कौशांबी जिले के चायल तहसील के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा में स्थित है. प्रशासन ने अतीक अहमद द्वारा अवैध तरीके से अर्जित भूमि को खोजकर यह कार्रवाई की. इस जमीन की अनुमानित लागत करीब 25 करोड़ रुपये की बताई जाती है. भूमि का गाटा संख्या 1116 है. इसका रकबा 1.46020 हेक्टेयर है. प्रशासन ने इनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित भूमि को खोजकर यह कार्रवाई की. मौके पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से संबंधित बोर्ड भी लगा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अभियुक्त अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज निवासी चकिया, खुल्दाबाद हैं. यह कार्रवाई प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट के छह अगस्त 2022 को पारित आदेश के क्रम में की जा रही है.
बेटे अली अहमद के साथियों पर घोषित होगा इनाम
अतीक की दिक्कतें अभी और बढ़ने वाली हैं. कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती इलाके में प्रॉपर्टी डीलर मो. जीशान पर फायरिंग करने और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथियों पर अब इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है. इसी मुकदमे में पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली का रिमांड बनवा चुकी है. अब पुलिस इनामी बदमाश बनाने की कवायद कर रही है.