13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: ‘अतीक’ के जिस ऑफिस से मिले थे 72 लाख, वहीं से मिले खून के धब्बे और हथियार, जांच में जुटी पुलिस

ग्राउंड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक कई जगहों पर खून के धब्बे पाए गए, जिनमें किचन और सीढ़ियां भी शामिल हैं. किचन में रखा घरेलू सामान बिखरा पड़ा मिला. उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद इस इमारत के मलबे से 72 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे.

गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद को तीन लोगों द्वारा हत्या कर दिए दिए जाने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद, पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्हें शहर के कर्बला इलाके में अतीक के स्वामित्व वाले आंशिक रूप से ध्वस्त कार्यालय भवन के फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. मगर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि खून इंसानों का था या जानवरों का

खून के धब्बों के नमूने फोरेंसिक लैब भेजे गए

पुलिस ने अतीक के घर से एक टूटा हुआ खिड़की का शीशा, साड़ी जैसी दिखने वाली एक लंबी सूती चादर और खून से सना एक छोटा चाकू भी बरामद किया है, डीसीपी (शहर) दीपक भुकर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “घर में मिले खून के धब्बों के नमूने विश्लेषण के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम आसपास की इमारतों और सड़कों पर लगे सेट से सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा कर रहे हैं.

ग्राउंड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक कई जगहों पर खून के धब्बे

ग्राउंड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक कई जगहों पर खून के धब्बे पाए गए, जिनमें किचन और सीढ़ियां भी शामिल हैं. किचन में रखा घरेलू सामान बिखरा पड़ा मिला. एक कमरे में पुलिस को कपड़े का एक टुकड़ा मिला, जिस पर खून के धब्बे लगे होने का संदेह था.

वहीं खुल्दाबाद पुलिस ने कहा, “अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये खून के धब्बे यहां कैसे आए जब किसी मृत या घायल व्यक्ति या जानवर की बरामदगी नहीं हुई थी. फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चलेगा कि खून के धब्बे इंसानों के थे या जानवरों के.”

उमेश पाल की हत्या के बाद इसी इमारत से मिले थे 72 लाख 

आपको बताएं कि, पिछले महीने पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद इस इमारत के मलबे से 72 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें