ATM Fraud: एटीएम कार्ड बदलकर खाता खाली करने वाले तीन गिरफ्तार, ऐसे बचें जालसाजों से
एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने बताया कि मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में एटीएम क्लोन करके लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. इस गिरोह के तीन सदस्यों को मिर्जापुरी के विंध्याचल थाना के गैपुरा से पकड़ा गया है.
Prayagraj: यूपी एसटीएफ ने एटीएम कार्ड क्लोन तैयार करके लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 एटीएम भी बरामद हुये हैं. पकड़े गये नीरज कुमार यादव, रामू भारतीय, अंशुमान सिंह प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
लोगों के खातों से निकाल लेते थे रुपये
एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने बताया कि मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में एटीएम क्लोन करके लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. पता चला था कि इस गिरोह के तीन सदस्य गैपुरा चौराहे के पास एसबीआई के एटीएम बूथ से रुपये निकालने वाले हैं. इस एसटीएफ टीम में शामिल एसआई रणेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, अमित शर्मा, संतोष कुमार, किशन चंद व रविकांत सिंह ने एटीएम पर दबिश देकर सभी को पकड़ लिया.
Also Read: Bareilly Crime: फरीदपुर में अघोरी बाबा की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
कम पढ़े-लिखे लोगों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कई साल से लोगों को धोखा देकर उनका एटीएम बदल लेते थे और उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे. यह लोग ऐसे एटीएम बूथ तलाशते थे, जहां सिक्योरिटी गार्ड तैनात न हो. साथ ही रुपये निकालने वालों की भीड़ भी ना हो. यह लोग ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे हों. ऐसे लोगों के पीछे यह रुपये निकालने को दौरान खड़े हो जाते हैं. इसके बाद मदद करने के बहाने अपने क्लोन एटीएम कार्ड से उनका कार्ड बदल लेते हैं.
मदद करने बहाने जान लेते थे एटीएम कार्ड का पिन
यह गिरोह मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड का पिन भी देख लेता है. इसके बाद अल-अलग प्रदेशों में जाकर उस एटीएम कार्ड से रुपये निकालकर आपस में बांट लेते हैं. पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि वह यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर ढाई लाख रुपये निकाल चुके हैं.
ये सावधानी बरतें
-
एटीएम बूथ में अपने अलावा किसी को घुसने ना दें
-
किसी और के सामने कार्ड स्वैप ना करें और चार अंको वाला पिन ना डालें
-
अपना एटीएम कार्ड किसी और के हाथ में ना दें
-
अपने एटीएम कार्ड का चार अंको वाला पिन किसी को ना बताएं
-
यदि कोई जबरदस्ती बूथ में घुस रहा है तो स्वयं बाहर निकल आयें