Aligarh News: एग्जाम देकर निकल रहे एएमयू स्टूडेंट पर हमला, फायरिंग में घायल होने पर स्टूडेंट भर्ती

6 अगस्त को शाम लगभग 4:30 बजे आर्ट्स फैकल्टी में एग्जाम देकर बाहर निकल रहे जमालपुर के ऊमर मस्जिद नाला रोड निवासी एएमयू स्टूडेंट मोहम्मद काशिफ को बाहर खड़े युवकों ने पकड़ लिया और आरएम हॉल की ओर ले जाने लगे. मोहम्मद कासिफ के एक साथ ने इसका विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2022 11:16 AM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एग्जाम देकर बाहर निकल रहे स्टूडेंट पर हमलावरों ने फायरिंग की. स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फायरिंग से एएमयू कैंपस में दहशत का माहौल बना हुआ है.

एएमयू स्टूडेंट पर हमला

6 अगस्त को शाम लगभग 4:30 बजे आर्ट्स फैकल्टी में एग्जाम देकर बाहर निकल रहे जमालपुर के ऊमर मस्जिद नाला रोड निवासी एएमयू स्टूडेंट मोहम्मद काशिफ को बाहर खड़े युवकों ने पकड़ लिया और आरएम हॉल की ओर ले जाने लगे. मोहम्मद कासिफ के एक साथ ने इसका विरोध किया. इस पर बैग से तमंचा निकालकर हमलावर ने फायरिंग की. 2 हमलावरों ने अपने तमंचा से भी फायरिंग की. हमलावर ने स्टूडेंट्स के सिर पर तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया. शोर-शराबा होने पर हमलावर वहां से भाग गए.

स्टूडेंट मेडिकल में भर्ती, 5 के खिलाफ तहरीर

सीओ सिविल लाइंस स्वेताभ पांडे ने बताया कि घायल छात्र मोहम्मद काशिफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल मोहम्मद काशिफ की ओर से सिविल लाइन थाने में 5 के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में सिविल लाइन के लाइन पर निवासी शहवाज, एएमयू के सर जियाउद्दीन हॉल निवासी छात्र महताब, सुलेमान हॉल निवासी बीटेक के छात्र अशरफ, विदेशी भाषा विभाग के छात्र आतिफ, बीएससी के छात्र फरहान का नाम है.

घटना में एएमयू स्टूडेंट की संलिप्तता की जांच

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपियों की यह जांच की जा रही है कि कोई छात्र एएमयू से है अथवा नहीं. एएमयू से कोई छात्र संलिप्त पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना सिविल लाइंस प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि छात्र की ओर से तहरीर दी गई है. मुकदमे की तैयारी की जा रही है. आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version