UP Election 2022: बीजेपी नेता पर बदमाशों का ताबड़तोड़ हमला, चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे हापुड़

बीजेपी के जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी पर हापुड़ में चुनाव प्रचार के दौरान दो बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में बीजेपी नेता को गंभीर चोटे आई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 11:35 AM

UP Election 2022: प्रदेश में पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में भाजपा के सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी के जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी पर हापुड़ में चुनाव प्रचार के दौरान दो बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. धारदार हथियार लगने से उनके घायल होने की खबर है. पुलिस पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

दो बदमाशों ने बीजेपी नेता पर किया हमला

दरअसल, शनिवार को जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी बाबूगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जब वह यहां से वापस लौट रहे थे, तभी छपकोली के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया. बदमाशों ने धारदार हथियार से कार में बैठे मान सिंह पर हमला बोल दिया. हमले में जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी को गंभीर चोटें आई हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है, फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

नेताओं की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान इससे पहले मेरठ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर हमला हो चुका है. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वे स्टार प्रचारकों को सुरक्षा मुहैया कराएं.

Next Article

Exit mobile version