हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी पर दर्ज होगी यह केस

शाहजहांपुर के कलान कस्बे के एक घर में बच्चे होने की खुशी में बदायूं-फर्रुखाबाद रोड पर जागरण का आयोजन किया गया था. लेकिन जागरण के दौरान कुछ अवांछित लोग पंडाल में घुस आये और वहां मौजूद लड़कियों से छेड़खानी करने लगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 11:16 AM

यूपी में कानून व्यवस्था की हालत क्या है इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि अपराधी कानून के रक्षकों को ही निशाना बना रहे हैं. मामला यूपी के शाहजहांपुर का है. जहां, पुलिस टीम पर हमला हुआ है. दरअसल एक छेड़खानी की खबर पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नशे में धुत्त अपराधियों ने पुलिसकर्मिों को जमकर पीटा. काशगंज घटना के तीन दिन के भीतर पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, शाहजहांपुर के कलान कस्बे के एक घर में बच्चे होने की खुशी में बदायूं-फर्रुखाबाद रोड पर जागरण का आयोजन किया गया था. लेकिन जागरण के दौरान कुछ अवांछित लोग पंडाल में घुस आये और वहां मौजूद लड़कियों से छेड़खानी करने लगे. जब बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया.

लेकिन बदमाशों ने इस बीच अपने कुछ और साथियों को बुला लिया . मामला बिगड़ता देख लोगों ने थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची. लेकिन नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. यहीं नहीं बदमाशों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न थानों में इसकी सूचना दी.

पुलिस ने लिया एक्शन: वहीं, सूचना पाकर कई और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. तबतक बदमाश वहीं से भाग चुके थे. लेकिन पुलिस ने पूछताछ कर सभी फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी. आनन फानन में पुलिस ने 5 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस ने हमलावरों पर छेड़छाड़ के अलावा पुलिस टीम पर हमले का भी मुकदमा दर्ज कर रही है.

गौरतलब है कि यूपी में अपराधी बाज ही नहीं आ रहे हैं. हालत यह हो गयी है कि जिसपर पूरे शहर की सुरक्षा का भार है वो खुद ही सुरक्षित नहीं है. उसपर हमले पर हमले होते जा रहे हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: UP Panchayat Chunav : आरक्षण का इंतजार खत्म, योगी कैबिनेट ने लगायी मुहर, जल्द होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version