Loading election data...

Varanasi News: वाराणसी में खाकी पर हमला, उपनिरीक्षक को गोली मारकर बदमाशों ने लूटी पिस्टल, बदमाश फरार

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायल अजय यादव को अनंत अस्पताल में भर्ती कराया. उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2022 8:28 AM

Varanasi News: वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के जगतपुर में मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने लक्सा थाने में तैनात उपनिरीक्षक को गोली मारकर सरकारी पिस्टल लूट ली.सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगने से दरोगा को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

लक्सा थाना के उपनिरीक्षक अजय यादव मंगलवार शाम जगतपुर नहर के पास थे. इसी दौरान अचानक पीछे से आये दो बदमाशों ने उनकी गर्दन पकड़ ली. हेलमेट लगा होने के कारण उपनिरीक्षक कुछ समझ नहीं पाये और दोनों बदमाशों को लेकर नहर में कूद गये. इसी दौरान तीसरे बदमाश ने उन्हे गोली मार दी और सरकारी पिस्टल, पर्स और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. तीनों बदमाशों की उम्र 18 से 20 वर्ष की बतायी जा रही है. सभी ने मास्क लगा रखा था.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायल अजय यादव को अनंत अस्पताल में भर्ती कराया. उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. चिकित्सकों के मुताबिक गोली सीने से पीठ की तरफ पार हो गई है. उपनिरीक्षक की हालत खतरे से बाहर है.

अजय यादव के मुताबिक वर्ष 2019 में लंका थाने में तैनाती के दौरान चितईपुर क्षेत्र जमीन से सम्बन्धित मुकदमे में भूमाफिया के खिलाफ उन्होंने विवेचना की थी. इसके अलावा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है.

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं. बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version