वाराणसी में पेट्रोल पम्‍प के माल‍िक को अगवा करने की कोश‍िश, वायरल सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी बदमाशों की पोल

शिवपुर के तरना बाजार स्थित बीएचएल के समीप कलकत्ता पेट्रोल पंप के संचालक विवेकानंद सिंह उर्फ अप्पू सिंह निवासी तरना कोलकाता पेट्रोल पंप अपने पंप पर मौजूद थे. रात करीब नौ बजे चार लोग ब्लैक कलर की फॉरच्यूनर कार नंबर यूपी 65 EA 9009 लेकर आए और पेट्रोल पंप के सामने खड़े हो गए. सभी नशे में धुत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2022 7:49 PM

Varanasi Crime News: वाराणसी में कार सवार बदमाशों ने तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पंप संचालक के अपहरण की कोशिश की. इसका एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंपकर्मियों के पहुंचने पर बदमाश कार समेत भाग निकले. घटना गुरुवार देर रात की है. फ‍िलहाल, पुलिस कार के नंबर के आधार पर उनकी पहचान में जुटी है. हालांक‍ि, शुक्रवार शाम तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगे

जानकारी के मुताब‍िक, शिवपुर के तरना बाजार स्थित बीएचएल के समीप कलकत्ता पेट्रोल पंप के संचालक विवेकानंद सिंह उर्फ अप्पू सिंह निवासी तरना कोलकाता पेट्रोल पंप अपने पंप पर मौजूद थे. रात करीब नौ बजे चार लोग ब्लैक कलर की फॉरच्यूनर कार नंबर यूपी 65 EA 9009 लेकर आए और पेट्रोल पंप के सामने खड़े हो गए. आरोप है कि सभी नशे में धुत थे. किसी बात पर उनका पेट्रोल पंप संचालक से विवाद हो गया. इसके बाद वे विवेकानंद सिंह को जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगे.

जांच पड़ताल करने में जुट गई

इतने में पेट्रोल पंप कर्मी पहुंचे और उन्‍हें बचा ल‍िया. इतने में सभी एसयूवी में सवार होकर भाग न‍िकले. घटना के बाद शिवपुर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुल‍िस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. पेट्रोल पंप संचालक ने अपहरण के प्रयास की तहरीर दी है. पुल‍िस ने बताया क‍ि पीड़ित की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने एक आरोपी बीरू और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फॉर्च्यूनर कार संख्या यूपी 65EA 9009 की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के बाहर प्रसाद का मूल्य हुआ तय, अधिक दर पर सामान बेचा तो होगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version