बीकानेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सैनिक की बेटी के अपहरण की कोशिश, ट्रेन में नहीं थे TTE और सुरक्षाकर्मी
हावड़ा से बीकानेर जाने वाली बीकानेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सैनिक शैलेंद्र कुमार की बेटी के अपहरण की संदिग्ध बदमाशों ने कोशिश की है. बच्ची को अपहरणकर्ता से काफी मुश्किल से छीना गया.
Bareilly News: उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर-बरेली रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से बीकानेर जाने वाली 2371 बीकानेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सैनिक शैलेंद्र कुमार की बेटी के अपहरण की संदिग्ध बदमाशों ने कोशिश की है. सैनिक का कहना है कि, ट्रेन में टीटीई और सुरक्षाकर्मी नहीं थे, जिसके चलते एसी कोच में लखनऊ से कुछ संदिग्ध चढ़ गए. एक संदिग्ध ट्रेन के एसी कोच बी-2 की बर्थ (सीट) संख्या एक पर सो रही दुधमुंही बच्ची को उठाकर ले जाने लगा. बच्ची को अपहरणकर्ता से काफी मुश्किल से छीना गया.
एसपी अर्पणा ने संभाली पूरे मामले की जिम्मेदारी
इसके बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. एसपी रेलवे मुरादाबाद अर्पणा ने पूरे मामले की कमान खुद संभाली ली है. बरेली के साथ ही मुरादाबाद में ट्रेन रोककर चेकिंग कराई गई. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पीड़ित सैनिक परिवार को घर तक छोड़ने के लिए जीआरपी की टीम भेजी गई है.
ट्रेन में मौजूद नहीं थे आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी
दरअसल, बिहार के फिरोजपुर थाने के अतरी गांव निवासी सैनिक शैलेंद्र कुमार साप्ताहिक बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में पत्नी और अपनी मासूम बच्ची के साथ सफर कर रहे थे. सैनिक का आरोप है कि ट्रेन में लखनऊ स्टेशन से टीटीई और सुरक्षाकर्मियों को सवार होना था. मगर, इस ट्रेन में आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी नहीं थे. इसके साथ ही टीटीई भी न होने के कारण तमाम यात्री और कुछ संदिग्ध लोग ट्रेन में सवार हो गए.
चनेहटी स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूद गया आरोपी
इसमें से एक संदिग्ध मंगलवार सुबह शाहजहांपुर-बरेली स्टेशन के बीच बर्थ नंबर एक पर सो रही मासूम बच्ची को ले जाने लगा. उस पर नजर पड़ी, तो उससे बच्ची को छीना. इसके बाद चीख पुकार देख आरोपी मौके से भागने में फरार हो गया. यात्रियों ने संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की मगर तब तक वह चनेहटी स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूद गया. मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद जीआरपी की एसपी अर्पणा ने तुरंत ट्रेन को बरेली जंक्शन रुकवा कर जांच पड़ताल कराई. आरोपी हाथ नहीं आया.
आरोपी की तलाश के लिए तत्काल बनाई गई एक टीम
इसके बाद मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन रोककर जांच कराई गई. सैनिक की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही. सैनिक की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई. एसपी ने आरोपी की तलाश में एक टीम बना दी है. इसके साथ ही जंक्शन से जीआरपी के सिपाहियों की टीम सैनिक को मंजिल तक छोड़ने गई है. इस मामले में फौजी ने सेना मुख्यालय में शिकायत की. सेना मुख्यालय ने मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों को ट्रेन में टीटीई और सुरक्षा न होने को लेकर नाराजगी जताई है. डीआरएम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
सैनिक परिवार के साथ भेजी गई पुलिसकर्मियों की टीम
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल अर्पणा का कहना है कि साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर एक्सप्रेस में सूचना मिलते ही जांच कराई गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. सैनिक ने ट्रेन में सुरक्षा में लगे आरपीएफ के जवान और टीटीई न होने की शिकायत की थी. यह जानकारी रेलवे अफसरों को दे दी गई है. सैनिक परिवार को सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम साथ में भेजी गई है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद