UP: लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर औरैया के DM सुनील वर्मा सस्पेंड, प्रॉपर्टी की होगी जांच

कुछ दिन पहले ही सोनभद्र के डीएम टीेके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. चुुुुनाव जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहे योगी आदित्यनाथ इन दिनों लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 4:22 PM

Lucknow News: काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों पर बारी-बारी से कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले ही सोनभद्र के डीएम टीेके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. चुुुुनाव जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहे योगी आदित्यनाथ इन दिनों लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, सस्पेंडेड डीएम की सम्पत्ति की भी जांच करवाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version