Auraiya News: औरैया में भीषण सड़क हादसा, कार और कंटेनर की टक्कर में दंपती समेत तीन की मौत, दो घायल

इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के पास हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दंपती समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 11:55 AM

Auraiya News: यूपी के औरैया जिले से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के पास हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दंपती समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

मैनपुरी से कानपुर जा रहा था परिवार

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जिले के संतोष गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे. सोमवार को वह पत्नी किरन गुप्ता और बेटे आकाश गुप्ता, पुत्री आरती गुप्ता, रेनू गुप्ता के साथ कानपुर जा रहे थे.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

इस दौरान मिहौली के पास पहुंचते ही कार कंटेनर में पीछे से जा टकराई. हादसे में संतोष (46) और उनकी पत्नी किरन (44) के अलावा पुत्री आरती (22) की मौके पर मौत हो गई. जबकि बेटा आकाश और रेनू घायल हो गए.

घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद औरैया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version