अयोध्या के साकेत महाविद्यालय के छह छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा (ayodhya, anti national slogans) दर्ज कराया गया है. छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे इन छात्रों ने अन्य के साथ मिलकर न केवल देशविरोधी नारे लगाए, बल्कि अध्यापकों को बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता भी की. इन छात्रों के खिलाफ अन्य गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं.
महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले छात्रों ने यह उपद्रव गत 13 दिसंबर को किया था. प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर पांडेय की तहरीर पर इसकी रिपोर्ट अब दर्ज की गई है. अयोध्या कोतवाली के प्रभारी आशुतोष मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है.
प्राचार्य की ओर से अयोध्या कोतवाली में दी गई नामजद तहरीर में आरोप लगाया गया है कि छात्रों ने महाविद्यालय का गेट बंद कर अध्यापकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्हें बंधक बनाया और कक्षाओं में घुसकर छात्र-छात्राओं को भगा दिया. इससे पढ़ाई प्रभावित हुई. इसके अतिरिक्त नामजद छात्रों पर महाविद्यालय की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगा है.
Posted By : Amitabh Kumar