रामनवमी के दिन अयोध्या में मन रहा भगवान श्रीराम का जन्मदिन, कनक भवन में लगा भक्तों का तांता

कहा जाता है कि जो भक्त रामनवमी के दिन अयोध्या के कनक भवन में आ गया, उसके सारे तीर्थ पूर्ण हो गये. यानी अगर वो किसी और तीर्थस्थल पर नहीं जाता, तो भी उसके सारे तीर्थ पूर्ण मान लिये जाते हैं. अयोध्या के कनक भवन में आज भक्तों की लंबी कतार लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 6:22 PM

Ram Navami in Ayodhya: रामनवमी के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मदिन मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि जो भक्त रामनवमी के दिन अयोध्या के कनक भवन में आ गया, उसके सारे तीर्थ पूर्ण हो गये. यानी अगर वो किसी और तीर्थस्थल पर नहीं जाता, तो भी उसके सारे तीर्थ पूर्ण मान लिये जाते हैं. अयोध्या के कनक भवन में आज भक्तों की लंबी कतार लगी है. मां सीता को मुंह दिखाई में महारानी कैकेई ने यह भवन दिया था. अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है और भक्त अपने भगवान के लिए बन रहे नये भव्य राम मंदिर को देख अभिभूत हैं.


अयोध्या, पटना और रांची में ऐसे मनी रामनवमी

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version