11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Election: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 10 मार्च को फैसला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है.

अयोध्या में 5 बजे तक 58.01 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.01 फीसदी मतदान हो चुका है.

अयोध्या में 3 बजे तक 50.66 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजेे से 3 बजे तक 55.66 फीसदी मतदान हो चुका है.

अयोध्या में दोपहर 1 बजे तक 38.79 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजेे से दोपहर 1 बजे तक 38.79 फीसदी मतदान हो चुका है.

अयोध्या 11 बजे तक 24.61 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजेे से 11 बजे तक 24.61 फीसदी मतदान हो चुका है.

ड्यूटी पर तैनात आशा कार्यकर्ता ने किया मतदान

अयोध्या जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक आशा कार्यकर्ता रोशनी गुप्ता 5वें चरण के मतदान के दौरान यूपी के अयोध्या में अपने एक साल के बच्चे के साथ एक मतदान केंद्र पर 12 घंटे की ड्यूटी पर आई थी. उन्होंने कहा कि, मुझे आना है क्योंकि विभाग ने मुझे ड्यूटी पर तैनात किया है और किसी तरह एडजस्ट करना है.

प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा,’वोट करते समय जरूर याद रखें कि आपका एक वोट प्रदेश की तरक्की में, युवा के लिए रोजगार, किसानों की भलाई, महिला सशक्तिकरण व जनता के हित में नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आपका वोट राजनीति में बदलाव ला सकता है जिम्मेदारी से वोट करें.’

अयोध्या में 9 बजे तक 9.44 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजेे से जारी है. अयोध्या में 9 बजे तक 9.44 फीसदी मतदान हो चुका है.

विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया मतदान

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने अमर शहीद इंटर कॉलेज सआदतगंज पूर्वी मतदान केंद्र में मतदान किया.

सीएम योगी ने जनता से की मतदान की अपील

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी ने जनता से मतदान की अपील की है. ‘उन्होंने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है. अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें.अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान…’

Also Read: UP Chunav Voting LIVE: अयोध्या से अमेठी तक मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान अयोध्या बूथ संख्या 261 पर ईवीएम खराब

अयोध्या के गंजा में बूथ संख्या 261 पर ईवीएम खराब होने की खबर मिली है. यहां लाइन में लगे मतदाताओं को ईवीएम खराब होने के कारण काफी परेशानी का सामने करने पड़ रहा है.

अयोध्या में जारी है मतदान

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. कुल जिलों में अयोध्या की 5 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इनमें दरियाबाद (Dariyabad Assembly Seat), रुदौली (Rudauli Assembly Seat), मिल्कीपुर (Milkipur Assembly seat), बीकापुर (Bikapur Assembly Seat), अयोध्या (Ayodhya Assembly Seat) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी.

अयोध्या जिले में कुल 18.45 लाख मतदाता

इन पांचों सीटों पर कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं. अयोध्या जिले में कुल 18.45 लाख मतदाता हैं. पांचों सीटों पर दिलचस्प मुकाबला दिख रहा है. यहां से कई बाहुबली उम्मीदवार मैदान में हैं तो बाहुबली उम्मीदवार ने पत्नियों को मैदान में उतारा है. यहां पर पढ़ें अयोध्या जिले की किस सीट से किस प्रत्याशी को टिकट मिला है.

अयोध्या विधानसभा सीट के समीकरण

अयोध्या को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार बीजेपी के वेदप्रकाश गुप्ता और सपा के तेज नारायण पांडेय के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने रीता मौर्या और बसपा ने रवि मौर्या को मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से बीजेपी माइलेज लेने की कोशिश की है. अयोध्या के सियासी इतिहास को देखें तो 31 सालों में अयोध्या सीट पर बीजेपी को केवल दो बार हार का सामना करना पड़ा है. अयोध्या विधानसभा सीट कुल मतदाता 3,79,633 मतदाता हैं.

गोसाईगंज विधानसभा सीट के समीकरण

अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर दो बाहुबली तीसरी बार मैदान में हैं. सपा के बाहुबली अभय सिंह उम्मीदवार हैं. भाजपा ने विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू जेल में कैद हैं. इस बार उनकी पत्नी आरती तिवारी मैदान में हैं. फर्जी मार्कशीट के केस में इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू जेल में बंद हैं. चुनाव में उतरी आरती तिवारी अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. वो पति पर झूठे इल्जाम का जिक्र करते हुए चुनाव में जीत दिलाने की मांग कर रही हैं. यहां भाजपा और सपा के बीच सीधी लड़ाई है. कुल मतदाता के कुल 3,93,447 मतदाता प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. गोसाईगंज विधानसभा सीट कुल मतदाता 3,93,447 हैं

बीकापुर विधानसभा सीट के समीकरण

बीकापुर विधानसभा सीट से सपा ने फिरोज खां उर्फ गब्बर को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने शोभा सिंह चौहान के बेटे डॉ. अमित सिंह चौहान को टिकट दिया है. बीकापुर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं. बसपा ने सुनील पाठक को टिकट देकर सपा और भाजपा से टक्कर लेने का फैसला लिया है. बाकीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी राम नाम के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाह रही है. बीकापुर विधानसभा सीट कुल मतदाता 3,78,850 हैं

रूदौली विधानसभा सीट के समीकरण

रूदौली सीट पर भाजपा ने रामचंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने सपा के बागी अब्बास अली उर्फ रूश्दी मियां को टिकट दिया है. वहीं, सपा ने आनंदसेन को प्रत्याशी बनाकर सियासी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. रूदौली को यादव और मुस्लिम मतदाताओं का गढ़ माना जाता है. वहीं, भाजपा ने रामचंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर आनंदसेन और रामचंद्र के बीच सीधी लड़ाई है. रूदौली विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3,36,546 हैं

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के समीकरण

मिल्कीपुर सीट पर भी भाजपा और सपा के बीच सीधी लड़ाई है. भाजपा ने गोरखनाथ बाबा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को टिकट दिया है. मिल्कीपुर में दलित वोटों पर सभी दलों की नजरें हैं. कांग्रेस की बात करें तो बृजेश रावत और बसपा ने मीरा को उम्मीदवार बनाया हैं. अवधेश प्रसाद की दलित वोटर्स पर मजबूत पकड़ है. वहीं, गोरखनाथ बाबा दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3,56,829 हैं.

पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें- इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु)., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु)., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु)., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु)., फूलपुर.

इसके साथ ही प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, बारा (सु)., कोरांव (सु)., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु)., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु)., मिल्कीपुर (सु)., बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज,भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा सीट शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें