Ayodhya: PM मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी
Ayodhya Deepotsav celebrations: दीपावली की पूर्व संध्या पर, पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. इसके बाद...
Ayodhya Deepotsav celebrations: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के रविवार को होने वाले अयोध्या दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. रामकथा पार्क में आयोजित किए जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मेहमानों, राजनयिकों, केंद्रीय मंत्रियों और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर 17 लाख मिट्टी के दीये जलाकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाएगा.
पीएम मोदी केअयोध्या दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान पुलिस साकेत इंटर कॉलेज, राम कथा पार्क और राम की पैड़ी के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा कर रही है. साकेत इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा, यहां से कार्यक्रम स्थल जाने वाले मार्गो पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान पूरा इलाका दूसरे वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा.
बता दें, पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसपीजी की एक टीम अयोध्या पहुंच चुकी है. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने के संबंध में पीएमओ ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, दीपावली की पूर्व संध्या पर, पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी.
इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. इस बार दीपोत्सव में 10 देशों की रामलीला समेत 8 प्रदेशों की रामलीला का मंचन होगा. इसके अलावा 11 तरह की झांकियां भी होंगी जोकि दीपोत्सव में चार चांद लगा देंगी. इसके अलावा लेजर शो के जरिए भगवान राम के जीवन से संबंधित दृश्य दिखाए जाएंगे, जिन्हें देखकर लोगों भगवान राम के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारी जान सकेंगे.