अयोध्या में 18 जुलाई को न्यास की बैठक के बाद शुरु हो जाएगा राम मंदिर निर्माण कार्य, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर 18 जुलाई को राम मंदिर न्यास की बैठक अयोध्या में होने जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने इस बात की जानकारी दी. महंत कमल नयन दास ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य 18 जुलाई को बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2020 11:51 AM

अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर 18 जुलाई को राम मंदिर न्यास की बैठक अयोध्या में होने जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने इस बात की जानकारी दी. महंत कमल नयन दास ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य 18 जुलाई को बैठक करेंगे.

Also Read: तीन तलाक मामले में गिरफ्तार होते ही आरोपित पति ने कहा- ” मैं पत्नी के साथ रहना चाहता हूं ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार यहां का दौरा करें….

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर निर्माण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों की यह इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक बार यहां का दौरा करें. और उसके बाद हमलोग राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरु करें.


राम मंदिर न्यास का गठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए किया गया है

बता दें कि राम मंदिर न्यास का गठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए किया गया है. इसका गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, त्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार समेत कई अन्य न्यास के सदस्य हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें पीएम मोदी से अनुरोध किया गया है कि वह अयोध्या आएं और मंदिर निर्माण की नींव रखें.उन्होंने कहा कि हम उन्हें इस बात का आश्वासन देते हैं कि उनके यहां आने पर कोई भीड़ नहीं होने देंगे.


संत समाज इस ऐतिहासिक घटना का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से नहीं करवाना चाहता

संत समाज इस ऐतिहासिक घटना का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से नहीं करवाना चाहता है. इसलिए मंदिर निर्माण के शुभारंभ के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलावा भेजा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version