Loading election data...

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका शृंगार किया गया था. खास बात यह है कि 14 आभूषणों का डिजाइन लखनऊ के प्रतिष्ठित ज्वेलर हरसहायमल श्यामलाल ने तैयार किया है.

By Amitabh Kumar | January 23, 2024 5:49 PM
undefined
लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 9

अयोध्या की भगवान राम की मूर्ति पर सजे सोने के आभूषणों के बारे में आइए आपको बताते हैं. अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित भगवान राम की मूर्ति के आभूषणों को लखनऊ के हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स ने तैयार किया है जो इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) से प्रमाणित है.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 10

पहले बात रामलला के मुकुट की करते हैं जो सोने से तैयार किया गया है. इसका वजन करीब 1.7 किलोग्राम है. पीछे से मुकुट को सहारा देने के लिए 22 कैरेट के सोने को लगाया गया है जिसका वजह करीब आधा किलोग्राम है. यही नहीं 75 कैरेट के हीरे, 135 कैरेट के जाम्बियन पन्ने और 262 कैरेट के माणिक मुकुट को कुछ अलग ही निखार रहे हैं. यह मुकुट साढ़े पांच साल के बच्चे के लिए डिज़ाइन किया गया है. मुकुट के केंद्र में सूर्य नजर आ रहा है जो सूर्यवंशी लोगो का प्रतीक है, जो भगवान राम के वंश को दर्शाता है.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 11

अब बात करें टीका की तो इसे भी सोने से तैयार किया गया है. इसका वजन लगभग 16 ग्राम है, जिसमें सेंटर में तीन कैरेट का नेचुरल डायमंड लगा है.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 12

रामलला पन्ना की अंगूठी पहने नजर आ रहे हैं जिसका वजन लगभग 65 ग्राम है. इस अंगूठी में लगभग 4 कैरेट हीरे और 33 कैरेट पन्ना जड़ा है. अंगूठी के सेंटर में ज़ाम्बियन पन्ना लगा है जो जंगल की जीवंत हरियाली का प्रतीक है. बाएं हाथ के लिए डिज़ाइन की गई माणिक अंगूठी का वजन लगभग 26 ग्राम है. यह हीरे और माणिक दोनों से जड़ित है.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 13

पीले सोने से बने छोटे गोल हार का वजन लगभग 500 ग्राम है. इसमें लगभग 50 कैरेट हीरे, 150 कैरेट माणिक और 380 कैरेट पन्ना लगाया गया है. पंचलड़ा (पांच धागे) का वजन लगभग 660 ग्राम है जिसमें 80 कैरेट हीरे, 60 कैरेट पोल्की और 550 कैरेट पन्ना लगाया गया है. विजयमाला की बात करें तो, इसका वजन लगभग 2 किलो है.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 14

कमरबंध का वजन लगभग 0.75 किलोग्राम है जो पीले सोने से तैयार किया गया है. इसमें 70 कैरेट हीरे के साथ-साथ लगभग 850 कैरेट माणिक और पन्ना लगा है. यह अटूट ताकत, शाश्वत गुण, साहस, जुनून, ज्ञान, पवित्रता और लालित्य का प्रतीक हैं.

लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 15

बाजूबंद जो दोनों बाजू में लगाया गया है, उसका वजन लगभग 400 ग्राम है. यह 22 कैरेट सोने से बनाया गया है. कंगन या यूं कहें चूड़ियों का वजन लगभग 850 ग्राम है जिसमें लगभग 100 कैरेट के हीरे हैं. इसमें 320 कैरेट माणिक और पन्ना भी लगाया गया है.

Also Read: रामलला पहनेंगे 6 किलो का हीरे का मुकुट, सूरत के कारोबारी ने दिया है दान में
लखनऊ के ज्वेलर की बनाई ज्वेलरी से सजे हैं प्रभु श्रीराम, लगा है 5 किलो से ज्यादा का सोना 16

पग कुड़ा, जो एक प्रकार की पायल होता है, इसका वजन लगभग 400 ग्राम है. यह हीरे और माणिक से जड़ा हुआ है. पैरों का एक अन्य आभूषण पायल, 22 कैरेट सोने से तैयार किया गया है, जिसका वजन लगभग आधा किलो है.

Next Article

Exit mobile version