Loading election data...

Ayodhya: मॉरीशस के राष्ट्रपति ने हनुमानगढ़ी-रामलला के किये दर्शन पूजन, मंदिर निर्माण कार्य को देखा

हनुमानगढ़ी के बाद मारीशस के राष्ट्रपति रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला के दर्शन किये. उन्होंने रामलला की आरती भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं यहां आया हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2022 3:18 PM

Lucknow News: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. लखनऊ से सड़क मार्ग से वह सरयू तट स्थित सरयू अतिथि गृह पहुंचे. यहां से वह हनुमानगढ़ी पहुंचे और रामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं आरती की. इस दौरान वे भक्ति भाव में लीन दिखे. हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने उनका स्वागत सत्कार किया.

हनुमानगढ़ी के बाद मारीशस के राष्ट्रपति रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला के दर्शन किये. उन्होंने रामलला की आरती भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं यहां आया हूं.

रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने मारीशस राष्ट्रपति का अभिनंदन किया और उन्हें रामलला का प्रसाद भेंट किया.राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने इसके बाद रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों को भी देखा. मंदिर निर्माण कार्य का साक्षी बन कर राष्ट्रपति निहाल नजर आए.

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व भर को हिंदू धर्म से बड़ा संदेश मिलता है. वसुधैव कुटुंबकम ही हिंदू धर्म की विशेषता है. वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है. जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है. इसका अर्थ है धरती ही परिवार है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सारी सृष्टि एक ही परिवार की है. यह तो हमारा सौभाग्य है कि हमको प्रभु राम ने यहां पर बुलाया है. यह सौभाग्य कम ही लोगों को मिलता है.

इसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे और कनक बिहारी सरकार की पूजा अर्चना और आरती की. कनक भवन के दर्शन के बाद राष्ट्रपति सरयू होटल वापस पहुंचे और वहां जहां भोजन करने के बाद वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Next Article

Exit mobile version