15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राममंदिर भूमिपूजन : मीडिया कवरेज के लिए प्रोटोकॉल तय, जानें प्रशासन से किस बात की लेनी होगी अनुमति

Ayodhya Ram Mandir Bhoomipujan Protocol set for media coverage : अयोध्या में पांच अगस्त को राममंदिर की आधारशिला रखी जायेगी, इस भूमि पूजन समारोह के कवरेज और उस दौरान सामाजिक सद्‌भाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी किया है और उनसे लिखित आश्वासन भी मांगा है कि उनके कवरेज से कानून व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रशासन ने कवरेज से पहले अनुमति लेने को अनिवार्य प्रोटोकॉल बनाया है.

नयी दिल्ली : अयोध्या में पांच अगस्त को राममंदिर की आधारशिला रखी जायेगी, इस भूमि पूजन समारोह के कवरेज और उस दौरान सामाजिक सद्‌भाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी किया है और उनसे लिखित आश्वासन भी मांगा है कि उनके कवरेज से कानून व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रशासन ने कवरेज से पहले अनुमति लेने को अनिवार्य प्रोटोकॉल बनाया है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार जिला प्रशासन ने खासकर टीवी चैनल से लिखित आश्वासन मांगा है जिसका एक फार्मेट भी प्रशासन ने जारी किया है. इस फार्मेट में लिखा गया है – कानून व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा तथा अगर किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी होगी तो इसकी जिम्मेदारी मेरी व्यक्तिगत रूप से होगी. मीडिया हाउस के हेड को यह आश्वासन पत्र सौंपना है.

न्यूज चैनल को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने कवरेज के दौरान बहस में किसी भी विवादित पक्षकार को शामिल नहीं करेंगे. साथ ही उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि वे अपने कवरेज में किसी धर्म, समुदाय या किसी व्यक्ति पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. प्रशासन ने यह आदेश जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए दिया है.

Also Read: UGC, AICTE, HRD सब खत्म ! अब देशभर मे होगी नई शिक्षा नीति, RTE होगा मजबूत

प्रशासन ने मीडिया चैनल को आश्वसन पत्र का फार्मेट भेज दिया है. साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वे अपने कार्यक्रम के लिए किसी सरकारी स्थल का प्रयोग नहीं कर पायेंगे उन्हें अपने कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए किसी प्राइवेट इनडोर स्पेस की व्यवस्था करनी होगी.

प्रशासन ने यह निर्देश भी दिया दिया है कि अगर वे किसी पार्टी को बहस में बुलाना चाहते हैं, तो उन्हें यह आश्वत करना होगा कि वे किसी विवादित पक्षकार को इसमें ना बुलायें. साथ ही किसी धर्म, संप्रदाय और पंथ के खिलाफ कोई टिप्पणी कार्यक्रम में ना किया जाये.

प्रशासन ने कोविड 19 के प्रकोप के कारण यह निर्देश भी दिया है कि मीडिया वाले सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें और इसका पालन करें. दर्शकों के रूप में भीड़ जुटाने की उन्हें इजाजत नहीं दी जायेगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

डिप्टी डायरेक्टर, इंफार्मेशन मुरलीधर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया कवरेज से कोई परेशानी नहीं है, इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा चुकी है. एक अलग मीडिया सेंटर की स्थापना की गयी है, जहां से लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने और कोविड 19 के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए मीडिया को कवरेज से पहले अनुमति लेनी होगी, यह व्यवस्था की गयी है. किसी पर विवादित टिप्पणी ना की जाये यह सुनिश्चित करने के लिए यह प्रोटोकॉल बनाया गया है जिसका पालन किया जायेगा..

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें