19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram mandir bhumi pujan date, time, muhurt LIVE Updates: मध्यप्रदेश के उपचुनाव क्षेत्र में पांच लाख लड्डू बांटेगी भाजपा, कांग्रेस ने जतायी आपत्ति

ram mandir bhumi pujan date, time, muhurt, status, poster, video, LIVE Updates: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में राम अर्चना के साथ पूजा शुरू हो गई है. कल बुध्रवार को रामलला के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होगा. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या सहित पूरे देश में इसे लेकर उत्साह का माहौल है. लेकिन कोरोना संक्रमण से श्रीरामजन्मभूमि को कोरोना फ्री बनाए रखना बड़ी चुनौती है. जिसे लेकर तैयारियां भी की जा रही है. इसी क्रम में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि के1 किमी के इलाके में मौजूद हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.वहीं पुरे प्रदेश की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अयोध्या में एसपीजी ने कमान थाम ली है. सूबे में कई खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय है.

लाइव अपडेट

श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामार्चा पूजन का अनुष्ठान आज प्रातः काल प्रारम्भ हुआ. यह शिलान्यास कार्यक्रम तक जारी रहेगा.

भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को हम महोत्सव की तरह मनायेंगे : भाजपा

इंदौर : अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर करीब पांच लाख लड्डुओं का प्रसाद बांटने की घोषणा की है. अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित इस क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं. उधर, प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने घर-घर लड्डू बांटे जाने से कोविड-19 का संक्रमण फैलने के खतरे का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की है कि चुनावी राजनीति से प्रेरित भाजपा के इस कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगायी जाये.

भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश सोनकर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को हम महोत्सव की तरह मनायेंगे. इसके तहत सांवेर क्षेत्र के 252 गांवों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही लोगों के घर-घर जाकर प्रसाद के रूप में करीब पांच लाख लड्डू बांटे जायेंगे. सोनकर ने दावा किया, लड्डू वितरण कार्यक्रम की विशेषता यह होगी कि सांवेर क्षेत्र के हर परिवार की भागीदारी के बावजूद इसमें कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का राई के दाने के बराबर भी उल्लंघन नहीं होगा.

गौरतलब है कि राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को सांवेर क्षेत्र के आगामी उपचुनावों में भाजपा का टिकट मिलना तय माना जा रहा है, जबकि पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी "गुड्डू" कांग्रेस खेमे से उम्मीदवारी के तगड़े दावेदार हैं. पखवाड़े भर में सिलावट और गुड्डू, दोनों कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमित पाये जाने से पहले दोनों प्रतिस्पर्धी नेता आगामी उपचुनावों के मद्देनजर सांवेर क्षेत्र के सघन दौरे कर रहे थे.

इस बीच, भाजपा के लड्डू वितरण कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, "भगवान राम में हमारी पूरी आस्था है. लेकिन, भाजपा महज अपनी चुनावी राजनीति चमकाने के लिये कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए सांवेर के लोगों की सेहत से खिलवाड़ करना चाहती है." उन्होंने कहा, "हम इस खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि वह भाजपा का घोषित लड्डू वितरण कार्यक्रम तत्काल रुकवाये."

बिहार के दलित युवक ने रखी थी राममंदिर की पहली ईंट

अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास तीस साल पहले राजीव गांधी सरकार की अनुमति से नौ नवंबर, 1989 को किया गया था. शिलान्यास में पहली ईंट बिहार के दलित युवक कामेश्वर चौपाल ने रखी थी. दरअसल, राम मंदिर शिलान्यास से पहले पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद ने इसके लिए अभियान चला रखा था. राम मंदिर शिलान्यास के लिए आठ अप्रैल, 1984 को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक विशाल धर्म संसद का भी आयोजन किया गया था. 1986 में राम मंदिर का ताला खुला. विहिप के नेता और रिटायर्ड जज देवकी नंदन अग्रवाल ने 01 जुलाई, 1989 को फैजाबाद की एक अदालत में राम के मित्र के रूप में दावा दायर किया. इस दावा में कहा गया था कि राम और जन्म स्थान दोनों पूज्य हैं. वही इस संपत्ति के मालिक हैं.

अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ''यजमान'' होंगे

विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ''यजमान'' होंगे. साथ ही नेपाल के संतों को भी आमंत्रित किया गया है क्योंकि जनकपुर का बिहार, उत्तर प्रदेश और अयोध्या से भी संबंध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक डाक टिकट भी जारी करेगी जोकि मंदिर के डिजाइन पर आधारित है. राय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में ''पारिजात'' का पौधा भी लगाएंगे.

भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को समाचार कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ''निजी तौर पर चर्चा'' करके तैयार की गई है.

भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त मात्र 32 सेकेंड का

भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त मात्र 32 सेकेंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है. इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

अयोध्या के पहरेदार हैं हनुमानगढ़ी के हनुमान, इन कारणों से भूमिपूजन के पहले पीएम मोदी करेंगे यहां पूजा..

हनुमानगढ़ी भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी का भव्य मंदिर है, जो अयोध्या में है. अथर्ववेद में अयोध्या को ईश्वर का नगर बताया गया है और इसकी संपन्नता की तुलना स्वर्ग से की गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लंका से लौटने के बाद श्रीराम ने अपने सबसे बडे भक्त हनुमान को रहने के लिए यही जगह दिया था. साथ ही यह भी अधिकार उन्हें मिला कि जो भी अयोध्या आएगा उसे पहले यहां आकर हनुमान की पूजा कर अनुमति लेनी होगी.

समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 लोगों में से 135 संत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कई ट्वीट और संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 लोगों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं का हिस्सा हैं। ट्रस्ट ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिक नेताओं सहित कुछ अतिथियों को भूमि-पूजन समारोह में शामिल होने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं.

PM मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

- 9.35 बजे कल दिल्ली से लखनऊ रवाना होंगे

- 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

- 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे

- 11.30 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग

- 11.40 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे PM

- 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे PM

- 10 मिनट रामलला के दर्शन करेंगे पीएम

- 12.15 बजे परिसर में पारिजात लगाएंगे

- 12.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

- 12.40 बजे मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM

- 2.05 बजे साकेत कॉलेज जाएंगे PM

- 2.20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर

भूमि पूजन के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बाबरी मस्जिद के पक्षकार को भी न्योता

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के अवसर पर सौहार्द मंच भी सजने को लेकर चर्चा जोरों पर है. अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूखी, अयोध्या के समाजसेवी पद्म श्री मोहम्मद शरीफ, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी आमंत्रित लोगों की सूची में शामिल हैं. गौर हो कि इकबाल अंसारी के पिता हातिम अंसारी न सिर्फ बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार थे, बल्कि वे राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे रामचंद्र परमहंस के करीबी दोस्त भी थे. सबसे खास बात यह है कि दोनों के बीच दोस्ती भी ऐसी कि मुकदमा लड़ने भी साथ जाते थे.

हनुमानगढ़ी मंदिर में आज 5 घंटे की रामार्चा पूजा

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में आज रामार्चा पूजा होगी. ये पूजा सुबह 9 बजे शुरू होकर क़रीब 5 घंटे तक चलेगी. इसमें कुल 6 पुजारी शामिल होंगे.

हनुमानगढ़ी मंदिर में राम अर्चना के साथ पूजा शुरू

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में राम अर्चना के साथ पूजा शुरू हो गई है. कल बुध्रवार को रामलला के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होगा. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या सहित पूरे देश में इसे लेकर उत्साह का माहौल है.

भूमि पूजन से पहले ही अयोध्या राममय हुई

भूमि पूजन से पहले ही अयोध्या राममय हो गयी है. जगह-जगह भगवान राम के भजन गूंज रहे हैं. रामनगरी में चारों ओर केसरिया रंग के झंडे लहरा रहे हैं. मुख्य मार्ग और रामलला मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर केसरिया पताकाएं लहरा रही हैं. इन पताकाओं पर भगवान राम और राम दरबार और हनुमान जी के चित्र उकेरे गये हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरी अयोध्या सील हो गयी है. कोरोना के चलते हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि जैसे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.

भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगी उमा भारती

पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन के पहले गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष के कोविड संक्रमित आने के कारण चिंताए बढ़ गयी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने भी ट्वीट कर कहा है कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी.

पीएम के सुरक्षा घेरे में 45 साल से कम उम्र के ही पुलिसकर्मी होंगे तैनात

पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अयोध्या में पुरी तैयारी कर ली गई है.वहीं सुरक्षा घेरे को कोरोना फ्री रखने के लिए जिला प्रशासन ने ऐसे 200 पुलिसकर्मियों को चुना है, जिनकी उम्र 45 साल से कम हो. इन सबका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये पुलिसकर्मी ही पीएम के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

हेलिपैड से रामजन्मभूमि तक का रास्ता किया जा रहा सैनिटाइज

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा. यहां से पीएम मोदी रामजन्मभूमि तक जाएंगे. यह दूरी लगभग एक किमी की है.जिस एक किलोमीटर के रास्ते से पीएम मोदी गुजरेंगे उसे भी सैनिटाइज किया जा रहा है. उस इलाके में लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम पड़ाव पर

अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 5 अगस्त को होने वाले मंदिर के भूमि पूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम पडाव पर है. पीएम की सुरक्षा को लेकर भी कड़ी तैयारी की गई है. वहीं मंदिर के भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. जिसे लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है.

भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी जाकर वहां दर्शन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 अगस्त को अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi pujan) करने अयोध्या जायेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी जाकर वहां दर्शन करेंगे. इसके बाद ही प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. मोदी ऐसा एक परंपरा के कारण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें