Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.पूरे देश की नजरें राम मंदिर पर हैं. सबके मन में एक ही सवाल है, कब राम मंदिर बनकर तैयार होगा. कब सेदर्शन करने की इजाजत मिलेगी ? इस सवाल का जवाब आसानी से मिल सकता है. अबतक राम मंदिर का काम कितना हुआ है. राम मंदिर के निर्माण का 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है. ध्यान रहे पिछले साल 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया था.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर की नींव रखी जाने के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस दौरान मंदिर के चबूतरे को तैयार की जाने के साथ ही गर्भगृह पर भी मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. 5 अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के बाद अब तक मन्दिर में लगभग 30 से 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. यानी की मंदिर की फाउंडेशन तो तैयार किए जाने के बाद 21 फुट ऊंचे फर्श को भी तैयार कर लिया गया है और गर्भगृह स्थल पर नक्काशी किये गए स्टोन को जोड़ने की प्रक्रिया को भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है.
Also Read: Agra News: आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लूट, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
जानकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए भूमि के अंदर किये जाने वाले कार्य को किया जा चुका है. राम मंदिर का निर्माण कार्य कब पूरा होगा तो इस सवाल का जवाब राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया है, उन्होंने बताया है कि साल 2025 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह खत्म होगा हालांकि राम लला के दर्शन 2023 के दिसंबर माह से कर सकेंगे. राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने इसी साल फरवरी में राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है.