Ram Mandir: अयोध्या में जल्द बनकर तैयार होगा भव्य राम मंदिर, 15 दिसंबर से शुरू होगा परकोटा का निर्माण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार की बैठक में निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान मंदिर के परकोटा का निर्माण 15 दिसंबर से शुरू करने पर चर्चा हुई.

By Sohit Kumar | November 19, 2022 12:10 PM
an image

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि, मंदिर दिसंबर 2023 के पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा. इस बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार की बैठक में निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.

समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा

बैठक की अध्यक्षता निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की. बैठक के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अब तक के निर्माण की प्रगति की जानकारी हासिल की. बैठक में मंदिर में रामलला की मूर्ति तक सूर्य की किरणें पहुंचने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा मंदिर के वस्तुकार आशीष सोमपुरा ने मंदिर में लगने वाली मूर्तियों के स्वरूप और आकर पर अपने विचार रखें.

15 दिसंबर से शुरू होगा परकोटा का निर्माण

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन विश्वामित्र आश्रम किया जा रहा है. बैठक निर्माण में लगे इंजीनियरों के साथ ट्रस्ट के सदस्य भी पहुंचे. इस दौरान भव्य राम मंदिर के परकोटे के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. परकोटा का निर्माण 15 दिसंबर से शुरू करने पर चर्चा हुई. इस दौरान परकोटे की सीमा में आ रहे आ रहे मठ मंदिरों के भवन स्वामियों से भी संपर्क किया जाएगा.

Exit mobile version