VIDEO: राम मंदिर का डाक टिकट जारी, किताब में हनुमान-मां शबरी समेत इनके टिकट भी है शामिल

अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन आज रामलला की मूर्ति गर्भ-गृह में आएगी. दोपहर करीब 1 बजे होने वाले इस कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज डाक टिकटों की किताब जारी की है.

By Aditya kumar | January 18, 2024 12:18 PM

Ayodhya Ram Mandir Dak Ticket : अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन आज रामलला की मूर्ति गर्भ-गृह में आएगी. दोपहर करीब 1 बजे होने वाले इस कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज डाक टिकटों की किताब जारी की है. बता दें कि इस किताब में कुल 48 पेज है जिसमें 20 देशों के डाक टिकट शामिल है. उस किताब में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का डाक टिकट भी शामिल है. इतना ही नहीं, इस किताब में राम मंदिर, गणेश, हनुमान पर डाक टिकट तो है ही साथ-ही-साथ मां शबरी, जटायु और केवट राज का डाक टिकट भी जारी किया गया है.

भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को दर्शाया

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इसके डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छह डाक टिकट राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर हैं. डाक टिकट पर आधारित पुस्तक पर भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को दर्शाया गया है.

20 से अधिक देशों द्वारा जारी डाक टिकटों को किया गया शामिल

साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 48 पेज की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी डाक टिकटों को शामिल किया गया है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सूर्य की किरणें और ‘चौपाई’ इस पुस्तक को शानदार स्वरूप में प्रस्तुत करती है. उन्होंने कहा कि पांच भौतिक तत्व, आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, विभिन्न डिजाइन के माध्यम से इसमें परिलक्षित होते हैं और अपना पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं जो सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक है.

अपडेट जारी है…

Next Article

Exit mobile version