18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में ममता बनर्जी-नीतीश कुमार समेत ये नेता नहीं होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन खबर आ रही है कि वह इस कार्यक्रम में नहीं आएंगी. वह और उनकी पार्टी इस कार्यक्रम से किनारा करने के विचार में है. साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव भी इस कार्यक्रम में संभवतः शामिल नहीं होंगे.

अयोध्या राम मंदिर : आगामी 22 जनवरी को देशभर की नजर अयोध्या पर होंगी. इसी दिन राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. अयोध्या इस दिन के लिए तैयार हो रहा है. कई तरह की तैयारियां की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हीं की हाथों से प्रतिमा की स्थापना की जानी है. जहां एक ओर इसकी तैयारियां की जा रही है वहीं, सभी राजनीतिक दल के नेताओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. हालांकि, कई बड़े नेता ऐसे है जो संभवतः इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन खबर आ रही है कि वह इस कार्यक्रम में नहीं आएंगी. वह और उनकी पार्टी इस कार्यक्रम से किनारा करने के विचार में है.

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भी मिला है न्योता

साथ ही कई अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते है. खबरें सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी इस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपने स्वास्थ्य कारणों से इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और ट्रस्ट के पदेन सदस्य नृपेंद्र मिश्रा, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल और वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी भव्य समारोह में आमंत्रित किया गया है. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भी निमंत्रण भेजा गया है.

इन लोगों को किया गया आमंत्रित

इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही जानकारी यह भी दी गई है कि अतिथि सूची सावधानीपूर्वक तैयार की गई है. इसमें उद्योगपति, वैज्ञानिक, अभिनेता, सेना अधिकारी से लेकर पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता तक शामिल हैं. सूची में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, योग गुरु बाबा रामदेव, उद्योगपति अदाणी समूह के गौतम अदाणी, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित नेने, रामानंद सागर की रामायण टीवी श्रृंखला में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, गीतकार प्रसून जोशी सहित अन्य शामिल हैं.

Also Read: राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार, पहली मंजिल निर्माणाधीन… चंपत राय ने बताया अयोध्या परिसर में कहां-क्या होगा
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से

रामलला की मूर्ति तीन मूर्तिकार गणेश भट्ट, अरुण योगिराज और सत्यनारायण पांडेय की ओर से तैयार की जा रही है. इनमें में से जो भी मूर्तिकार पांच वर्ष के बालक की कोमलता को उकेरने में सफल होंगे उसी की मूर्ति चुनी जाएगी. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा सम्पन्न कराएंगे. प्राण-प्रतिष्ठा पूजन के बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी जो विश्वप्रसन्न तीर्थ जी के नेतृत्व में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें