Ayodhya Ram Mandir : भूमि पूजन के पहले मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट

Ayodhya Ram Mandir : रामलला के सहायक पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट हो गये हैं. हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस दौरान वह लोगों से नहीं मिलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 7:21 AM

Ayodhya Ram Mandir, लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले “भूमि पूजन” समारोह में बस दो दिन का ही समय बचा है. इससे पहले रामलला के सहायक पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट हो गये हैं. हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस दौरान वह लोगों से नहीं मिलेंगे.

जोर-शोर से चल रही है तैयारियां

पांच अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार हो गयी है. रामनगरी राममय हो गयी है. सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी तक का रूप-रंग बदल चुका है. अखाड़े, आश्रम और मंदिरों की साज-सज्जा हो चुकी है. सरयू तट और राम की पैड़ी दीपों से जगमगा रहे हैं. वहीं, भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी पांच अगस्त को 11-11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे यहां पर रुकेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा होगी. वह हनुमानगढ़ी में करीब तीन मिनट तक पूजा करेंगे. इसके बाद मानस भवन में पूर्व-निर्मित मंदिर जायेंगे, जहां भगवान राम की मूर्ति रखी गयी है. इसके बाद वह राम जन्मभूमि की ओर जायेंगे, जहां वह भूमि पूजन करेंगे. इस भूमि पूजन में देशभर के करीब आठ हजार पवित्र स्थलों से मिट्टी, जल और रजकण का उपयोग किया जायेगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि मिट्टी और जल एकत्र करने का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने का अनूठा उदाहरण है. उदाहरण के लिए झारखंड के आदिवासी समाज का भी महत्वपूर्ण पूजा स्थल है. जब हम उस स्थान की मिट्टी एकत्र करने गये, तो दलित और आदिवासी समाज में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल देखने को मिला. उनका कहना था कि राम और सीता तो हमारे हैं, तभी हमारी माता शबरी की कुटिया में पधारे और जूठे बेर खाये.

Next Article

Exit mobile version