Ayodhya Ram Mandir : भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगी उमा भारती, कहा-मेहमानों की लिस्ट से हटा दें मेरा नाम, बतायी ये वजह
Ayodhya Ram Mandir राम जन्मभूमि के पांच अगस्त को होनेवाले भूमिपूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Ayodhya Ram Mandir लखनऊ : राम जन्मभूमि के पांच अगस्त को होनेवाले भूमिपूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन के पहले गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष के कोविड संकर्मित आने के कारण चिंताए बढ़ गयी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने भी ट्वीट कर कहा है कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी.
भाजपा नेता उमा भारती ने अपने ट्वीट लिखा कि “कल जब से मैंने अमित शाह जी और बीजेपी के अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं. इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी”.
मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले “भूमि पूजन” समारोह में बस दो दिन का ही समय बचा है. इससे पहले रामलला के सहायक पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट हो गये हैं. हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस दौरान वह लोगों से नहीं मिलेंगे.
जोर-शोर से चल रही है तैयारियां
पांच अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार हो गयी है. रामनगरी राममय हो गयी है. सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी तक का रूप-रंग बदल चुका है. अखाड़े, आश्रम और मंदिरों की साज-सज्जा हो चुकी है. सरयू तट और राम की पैड़ी दीपों से जगमगा रहे हैं. वहीं, भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी पांच अगस्त को 11-11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे यहां पर रुकेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा होगी.